खनिज श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति: पात्र विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, 25 हजार रुपए तक मिलेंगे

[ad_1]

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के तहत बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट और लौह-मैंगनीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजना में कक्षा 1 से उच्च शिक्षा लेने पर छात्रवृत्ति, गणवेश की राशि रुपए 1000 रुपए से अधिकतम 25 हजार रुपए स्वीकृत की जाएगी। सागर जिले के श्रमिकों के पात्र बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्र व छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (http://scholarships.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया शुरू हो चुकी है।

पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने और पात्रता की जानकारी व शर्तें ऑनलाइन प्रदर्शित हैं। पात्र विद्यार्थी को आवेदन करने के बाद अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से संपर्क कर अपने आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन करवाकर स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही जमा कराना होगा। आनलाइन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए भोपाल मुख्यालय e-mail-wcjab@mp.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button