निशुल्क भोजन व्यवस्था में लापरवाही: जिला अस्पताल में मरीजों को वार्ड के बाहर निकलकर मिल रहा खाना

[ad_1]
दमोह19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में मरीजों को इस तरह कतार में खड़ा कर खाना दिया जाता है।
जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली निशुल्क भोजन व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है। यहां मरीजों को वार्ड के बाहर आकर कतार में लगाकर भोजन दिया जा रहा है। जिसकी वजह से मरीजों पलंग से उठकर भोजन लेने आना पड़ता है। जो मरीज चल फिर नहीं पाते या फिर उनके परिजन नहीं होते, उन्हें भोजन मिल ही नहीं पाता। जबकि नियम अनुसार प्रत्येक मरीज को उनके पलंग पर ही जाकर खाना दिया जाना चाहिए। मंगलवार की दोपहर 1 बजे सर्जिकल वार्ड के बाहर से मरीजों को खाना दिया जा रहा था।
यहां पर करीब 30 मरीज व उनके परिजन खाना लेने बर्तन लेकर खड़े हुए थे। इस दौरान खाना देने वाले कर्मचारी ने कहा कि अभी एक लड़का आने दो, उसके बाद खाना दिया जाएगा। इस दौरान मरीजों व उनके परिजनों को 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। इसके बाद खाना दिया गया। गौरतलब है कि सर्जिकल वार्ड में ज्यादातर गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। इसके बावजूद भी वार्डों के बाहर से खाना दिया जा रहा है। इस संंबंध में सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव का कहना है कि प्रत्येक मरीज के पलंग पर खाना दिए जाने के निर्देश हैं। यदि बाहर बुलाकर खाना दिया जा रहा है तो गलत है। मैं कल ही इस मामले को दिखवाता हूं।
Source link