MP में दीपोत्सव का ड्रोन VIDEO: भोपाल-इंदौर की हर गली, बिल्डिंग जगमग; ग्वालियर, उज्जैन भी रोशन

[ad_1]
भोपाल19 घंटे पहले
कोरोना के कारण 2 साल बाद खुलकर दिवाली मनाने का मौका मिला। पूरा प्रदेश रोशनी से नहा गया। जमीं से आसमां तक उल्लास के उजास से जगमग नजर आया। मंदिरों में विशेष पूजा की गई।
दिवाली की रात मध्यप्रदेश जगमग हो उठा। क्या शहर और क्या गांव… हर तरफ खुशियों का उजाला, हर गली, हर रोड, बिल्डिंग्स, शॉप्स, मॉल्स… सभी रोशनी से नहा उठे। आसमान में आतिशबाजी और जमीन पर दीपों-झालरों की रोशनी थी। धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी की घर-घर पूजा हुई। उनकी अगवानी के लिए घर-द्वार सजे। कोरोना पाबंदियों के दो साल बाद लोगों ने दिवाली खुलकर सेलिब्रेट की।
राजधानी भोपाल की रंगत देखते ही बनी, तो अहिल्या बाई की नगरी और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी खूब पटाखे-आतिशबाजी चली। उज्जैन में महाकाल मंदिर में दिवाली मनी और बड़ी संख्या में भक्त साक्षी बने। जबलपुर, ग्वालियर … हर शहर में आसमान-जमीन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग थे।

भोपाल में लिंक रोड, बिरला मंदिर… हर बिल्डिंग जममग
लेक सिटी भोपाल में ओल्ड सिटी करोंद, ईदगाह हिल्स समेत कई इलाकों में आतिशबाजी हुई। कोलार, 10 नंबर मार्केट, अरेरा कॉलोनी, होशंगाबाद रोड, न्यू मार्केट, शाहपुरा में भी नजारा देखते ही बना। शाम होते ही लोगों ने लक्ष्मी पूजा की तैयारी शुरू कर दी और शुभ मुहूर्त में पूजा की। इस दौरान पकवानों से शहर महक उठे। मुख्यमंत्री आवास से लेकर लिंक रोड और बिरला मंदिर से लेकर पुराने भोपाल तक नजारा देखने लायक रहा।

भोपाल के करुणाधाम महालक्ष्मी मंदिर में महाआरती हुई। भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मां लक्ष्मी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

भोपाल में आतिशबाजी का नजारा। आसमान रंग बिरंगी रोशनी में नहाया नजर आया। हर गली में पटाखों का शोर रहा।

भोपाल में दीप सजाती महिला। लोगों ने खुलकर दिवाली सेलिब्रेट की। रंगोली बनाने के बाद लक्ष्मी पूजन कर पूरे घर में दीपक जलाए गए।
इंदौर में गजब का उत्साह
इंदौर में हर इंदौरी दीपावली के पर्व में रम गया। यूं तो पांच दिनी इस दीपोत्सव की धूम तो काफी पहले से ही शुरू हो गई थी, लेकिन शनिवार को धनतेरस से पर्व की शुरुआत के बाद तो उमंग और उत्साह का जुनून मानों सिर चढ़कर बोला। सोमवार शाम को लक्ष्मी पूजन के बाद इंदौर में आतिशबाजी की ऐसी धूम रही कि लोगों का उल्लास चरम पर पहुंच गया। रंग-बिरंगी व झिलमिलाती रोशनी से तो पूरा इंदौर ऐसा सराबोर हो गया कि हजर फीट ऊंचाई से ड्रोन वीडियो से इसकी खूबसूरती देखने के बाद नजर नहीं हटती।
रोशनी ने घोली खुशियां

ग्वालियर में लोगों ने सामूहिक रूप से घरों के बाहर दीप जलाए। यहां पानी के एक कुंड के आसपास दीए जलाए गए और मां लक्ष्मी का पूजन किया।
ग्वालियर में भी शाम होते ही घर-घर दीप जलाए गए। दीयों और आकाश में आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी ने आम लोगों की जिंदगी में खुशियां घोल दीं। पिछले दो साल से इस त्योहार का रंग कोविड के चलते कुछ हल्का था, लेकिन इस बार शहर के लोगों ने दीपों के इस त्योहार पर कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उज्जैन महाकाल के आंगन में मनी दिवाली

हिन्दू शाम को लोगों ने घरों में दीप जलाए। आतिशबाजी की।
दिवाली का जश्न तो मना लेकिन आतिशबाजी से कई जगह आगजनी हुई। पढ़िए-
आतिशबाजी से 25+ आग की घटनाएं

मध्यप्रदेश में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगी। जनहानि नहीं हुई, लेकिन माल का नुकसान हुआ है। भोपाल में 25 से ज्यादा छोटी-बड़ी आग की घटनाएं हुईं। रीवा, आगर मालवा, सिवनी मालवा में भी हादसे हुए। पढ़िए पूरी खबर।
Source link