नाबालिग छात्रा से कॉलेज कैम्पस में रेप: पिता को झाड़ियों में खून से लथपथ मिली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • The Father Was Horrified To See His Daughter Covered In Blood, Said Rushed To The Hospital With Tears In His Eyes

सीधी4 घंटे पहले

सीधी में कॉलेज छात्रा से कैम्पस परिसर में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की। फिर मिलने बुलाया और झाड़ियों में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के बेहोश होने की खबर एक प्रोफेसर ने उसके पिता को दी।

बीए फर्स्ट ईयर की एक नाबालिग बेटी के पिता का दिल उस वक्त जोर से धड़कने लगा, जब उसने बेटी को झाड़ियों के पास खून से लथपथ पड़ा देखा। पिता ने बेटी की सहेलियों के साथ उसे ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है।

मामला 21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे का है। सीधी जिले के एक कॉलेज परिसर में आरोपी ने 17 वर्षीय छात्रा के साथ रेप किया। पीड़िता के पिता ने दैनिक भास्कर को आपबीती सुनाई। पढ़िए उन्होंने क्या कहा…
‘मेरी बेटी हमेशा की तरह करीब 10:30 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन इस बार वो वापस नहीं आई। करीब 5 घंटे बाद कॉलेज के प्रोफेसर का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपकी बेटी झाड़ी में बेहोश पड़ी हुई है।

उस समय मैं घर की सफाई कर रहा था, सब त्योहार में बिजी थे। मैंने अपने हाथों से सामान रखा और उसी हालत में कॉलेज की तरफ चल दिया। जाकर देखा तो कॉलेज से महज 50 मीटर दूर ग्राउंड में बेटी बेहोश खून से लथपथ पड़ी हुई है। आंख में आंसू लिए मैं अपनी बेटी को अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि बेटी दुष्कर्म का शिकार हुई है। यहां से उसे रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।’

पिता को फेसबुक फ्रेंड के बारे में जानकारी नहीं
छात्रा के पिता का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे आज ही पता चला कि मेरी बेटी की फेसबुक के जरिए किसी लड़के से पहचान हुई थी। मैंने सुना है कि वह मेरी बेटी से मिलने आया था और दुष्कर्म किया है। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। समाज में ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है, जो किसी की बहन और बेटी की इज्जत पर नजर डालें।

खबर पर आगे बढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं…

पहली बार मिलने गई थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, करीब 17 वर्षीय छात्रा घर से पढ़ने के लिए 4 दिन पहले कॉलेज गई थी। यहां आरोपी मोहम्मद रईस मंसूरी (23) ने अपनी बातों में फंसाकर उसे मिलने कॉलेज के पीछे बुलाया और इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद फरार हो गया।

जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा का कहना है कि संजय गांधी कॉलेज की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी और छात्रा की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button