संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत: रीवा में दिवाली की रात महिला ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पुलिस को PM रिपोर्ट का इंतजार

[ad_1]
रीवा5 घंटे पहले
- शाहपुर थाना अंतर्गत राजाधौ गांव की घटना
रीवा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत राजाधौ गांव की एक महिला ने सुसाइड कर लिया है। दिवाली की रात विवाहिता द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने फंदे से लाश को उतारकर हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। वहां रातभर मर्चुरी में शव रखा रहा। मंगलवार की दोपहर पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बालकेश सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच मानवती कोरी पति जागेन्द्र कोरी 38 वर्ष निवासी राजाधौ गांव के सुसाइड की जानकारी आई। जिसके बाद तुरंत थाने का बल मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि मृतका अपने कमरे में रस्सी का फंसा बनाकर झूल गई है। ऐसे में गांव वालों की मौजूदगी में महिला को फंदे से उतारकर शव को हनुमना अस्पताल भेजवाया था।
संदिग्ध हालत में आत्महत्या, हत्या का आरोप
मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। कहा कि मानवती कोरी ने फांसी नहीं लगाई है। बल्कि हत्या कर लटकाया गया है। इसीलिए मृतका के माता व पिता को सूचना नहीं दी गई है। वहीं बिना जानकारी के ही पोस्टमार्टम करवा दिया है। जब इस बात का थाने में जाकर विरोध किया गया तो पुलिस ने उल्टा जलील कर भगा दिया है।
Source link