डाइट प्राचार्य को सौंपा DEO और DPC का प्रभार: ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित हो चुके हैं संजय श्रीवास्तव

[ad_1]
शिवपुरी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबन के उपरांत अब डाइट प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा है। डाइट प्राचार्य पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ डीपीसी का भी प्रभार रहेगा। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा मंत्री के नाम का उल्लेख करते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया पर अनुचित टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के उपरांत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के अनुमोदन पर आयुक्त लोक शिक्षण मप्र अभय वर्मा द्वारा संजय श्रीवास्वत को निलंबित कर दिया था। इसके बाद खाली पड़े जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कलेक्टर ने डाइट प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव को प्रभार सौंपा है। इसके अलावा प्रभारी डीपीसी शिवांगी अग्रवाल के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण खाली हुए डीपीसी के पद का कार्यभार भी फिलहाल अशोक श्रीवास्तव ही संभालेंगे।
यह है पूरा मामला
शिवपुरी के DEO और महिला शिक्षक की फोन पर बातचीत का एक कथित ऑडियो सामने आया है। 10 मिनट 42 सेकेंड के ऑडियो में महिला शिक्षक तबादले की बात कह रही है। इस पर DEO महिला शिक्षक से फ्लर्ट करते हुए कह रहे हैं ‘मैंने तो तुम्हें खुद तबादले का ऑफर किया था। ऑनलाइन प्रक्रिया अपनी जगह है। यहां आम जनता के लिए सिस्टम अलग है और मंत्री का सिस्टम अलग।’ ऑडियो वायरल होने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय मप्र ने DEO संजय श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Source link




