इलेक्ट्रोनिक शॉप में आग: दीवाली की रात को हुआ हादसा, चार लाख का सामान और 40 हजार रुपए नगद खाक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • The Accident Happened On The Night Of Diwali, Goods Worth Four Lakhs And 40 Thousand Rupees In Cash

बैतूलएक घंटा पहले

बैतूल शहर के खंजनपुर इलाके में बीती रात इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए। आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। दुकान में आग की सूचना मध्य रात्रि पड़ोसियों ने दुकान मालिक को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया सब कुछ जल चुका था।

खंजनपुर इलाके में पटेल स्कूल के पास पंवार इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दीनदयाल उर्फ दीनू पवार की शॉप है। मंगलवार तड़के इस में आग लगने के बाद इसकी सूचना पड़ोसियों ने दीनू को दी। मौके पर पहुंचे दीनू ने फायर ब्रिगेड को काल कर बुलाया। जिसने आग पर काबू पाया।

चार लाख का सामान जलकर खाक

दीनू के मुताबिक, आग लगने से दुकान में रखा लगभग चार लाख का सामान और 40 हजार रुपए नगद जलकर स्वाहा हो गए। दिनू भैया लाल पंवार ने बताया कि वह रात में पूजा कर कर लगभग 9:30 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। उन्होंने पूजा करके दीया बुझने के बाद ही दुकान बंद की थी।

दुकान में आग लगने की खबर उन्हें सुबह लगभग 4 बजे पड़ोसियों से लगी और वह तत्काल दुकान पहुंचे। पड़ोसियों ने नगरपालिका के दमकल को भी सूचना दे दी थी। नगर पालिका के दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले ही दुकान में रखा सामान पंखे, टीवी, एलईडी, प्रेस, मोटरवाइंडिंग का सामान, मोटर, होम थियेटर और काउंटर में रखे 40,000 रुपए जलकर स्वाहा हो गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button