भोपाल के अवधपुरी में स्टेशनरी दुकान जली: करोंद हाउसिंग बोर्ड में कपड़ों की 12 दुकानों में आग लगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Prohibition On Bursting Of Fighting rope Bombs; 50 Fire tankers Will Be Ready To Douse The Fire

भोपाल2 घंटे पहले

भोपाल में दिवाली की रात दो जगह आग लग गई। करोंद हाउसिंग बोर्ड में कपड़ों की 12 दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। उधर, वल्लभ नगर अवधपुरी भेल में स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से सामान जल गया।

जिला प्रशासन की ओर से रात 8 से 10 बजे तक पटाखे चलाने की टाइमिंग तय की गई थी। लड़ और रस्सी बम फोड़ने पर पूरी तरह से रोक है। कहीं आदेश का उल्लंघन हुआ तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम का फायर अमला पूरी रात अलर्ट मोड पर रहेगा। दावा है कि यदि कहीं आग लगती है तो 5 से 10 मिनट में दमकल मौके पर पहुंचेंगी। निगम के अपर आयुक्त केएस परिहार ने बताया कि दिवाली की रात कहीं आगजनी होती है, तो कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। इसके लिए 300 से अधिक कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। करीब 50 दमकलें और टैंकरों को प्रमुख स्थानों पर खड़ा रखा गया है।

फतेहगढ़ फायर कंट्रोल रूम पर भी अमला तैनात है। किसी भी प्रकार की मदद के लिए 0755-2542222, 0755-2540220 एवं 0755-2701401 पर संपर्क किया जा सकता है।

पटाखे चलाते समय ये जरूर करें

  • पटाखे घर के बाहर खुले मैदान में ही चलाएं।
  • बच्चे पटाखे चला रहे हैं तो कोई बड़ा साथ में रहे ओर अपनी निगरानी में ही पटाखे चलाने दें।
  • आतिशबाजी करते समय पास में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें।
  • पेट्रोल पंप, LPG गोदाम या तेल स्टोरेज आदि के पास पटाखे न चलाएं।
  • रॉकेट चलाते समय बिजली और टेलीफोन के तारों का खास ध्यान रखें। आसपास सूखी घास एवं ज्वलनशील पदार्थ भी न रखे हो।
  • जहां गाड़ियां खड़ी हो, वहां पटाखे कतई न चलाएं।
  • सूती कपड़े पहने। पटाखे चलाते समय कपड़ों का भी ध्यान रखें।

यदि कोई हादसा हो तो तुरंत सूचना दें

फायर स्टेशन टेलीफोन नंबर
कंट्रोल रूम 0755-2542222, 2701401, 101
फतेहगढ़ 0755-2670002
बोगदा पुल 0755-2701281
बैरागढ़ 0755-2701282
छोला 0755-2701283
माता मंदिर 0755-2701284
गोविंदपुरा 0755-2587788
कोलार 0755-2411908
गांधीनगर 0755-2641391
युनानी शफाखाना 0755-2701087
आईएसबीटी 0755-2580510

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button