रीवा में मनी खुशियों की दिवाली: घर-घर शुभ मुहूर्त में हुई लक्ष्मी-गणेश की पूजा, पटाखों की आवाज से गूंजा गगन

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा ​जिले में शहर से लेकर देहात तक ​खुशियों का त्योहार दिवाली धूमधाम से मनाया गया। यहां घर-घर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा हुई। इसके बाद घर के सभी कमरों में दीप जलाया दीपों का पर्व मनाया गया। धन की कामना को लेकर मोटर, वाहन और कृषि उपकरणों में स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर सालभर तक जगमग रहने की कामना की।

​दीपाली त्योहार के दिन जहां बड़े-बुजुर्ग पूजा-अर्चना व आरती-​भक्ति में लीन रहे। वहीं बच्चे से लेकर जवान तक पटाखों की मस्ती में खोए रहे। महिलाएं व बच्चियां फुलझड़ी जलाकर ​सुख समृद्ध की कामना की तो चकरी की चमक से घर रोशन दिखे। इसी बीच मोहल्ले के जवानों में पटाखा को लेकर होड़ चली। मानों पटाखे की आवाज से गगन गूंज गया हो।

पूजा अर्चना करता परिवार

पूजा अर्चना करता परिवार

ग्राहकों से पटा बाजार, जमकर बिके पटाखे
धनतेरस के दिन से रीवा शहर के मुख्य बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं पटाखों का अस्थाई बाजार लगाया गया था। सुबह से शुरु हुई आवाजाही देर शाम तक जारी रही। कई लोगों ने घरों और दुकानों को इलेक्ट्रानिक झालर खरीदकर आकर्षक रूप से सजाया है। दिवाली की साफ सफाई से हर घर में मांगलिक कार्यक्रम जैसा नजारा दिखा है।

वृद्धजनों से अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी

वृद्धजनों से अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी

थाना प्रभारी ने वृद्ध आश्रम में मनाई दिवाली
अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी अपने स्टाफ के साथ दीपावली की संध्या पर स्वागत भवन पहुंचे। यहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों से मेल मुलाकात की। इसके बाद केक कटवाया। फिर क्रमश: मिठाई का पैकेट देकर दीपावली का त्योहार मनाया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button