दतिया में भीषण हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार चार लोगों की मौत, शवों की पहचान करने में जुटी पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Four People On Scooty Died Due To Collision With Unknown Vehicle, Police Engaged In Identifying Dead Bodies
दतिया7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिवाली के त्योहार पर गोराघाट थाना अंतर्गत NH 44 हाईवे पर दोपहर करीब एक बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं दिवाली के दिन हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया है।
शवों की नहीं हुई शिनाख्त
गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने बताया हाईवे पर स्थित उपराय गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक युवक और महिला सहित दो बच्चे शामिल है। चारों के पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिनसे उनकी पहचान हो सके। पुलिस अभी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। शवों को सुरक्षित जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us