टीकमगढ़ नपा में आरोप-प्रत्यारोप: पूर्व विधायक ने सीएमओ को ठहराया दोषी, बीजेपी विधायक बोले- दूसरों पर थोप रहे अपनी नाकामी

[ad_1]

टीकमगढ़एक घंटा पहले

टीकमगढ़ नगरपालिका में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर कांग्रेसी पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सीएमओ पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए। शहर की सड़कों पर सफाई करने निकले भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी सीएमओ कर निर्वाचित परिषद का सहयोग नहीं करने की बात कही। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा विधायक राकेश गिरी ने नगर पालिका अध्यक्ष पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप लगाए।

कांग्रेसी पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीएमओ ने जानबूझकर दिवाली से पहले शहर की सफाई व्यवस्था बिगाड़ने के लिए वाहनों को रोकने के संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। पत्र के माध्यम से 3 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही गई है। इसके बाद भी अगर सीएमओ का रवैया नहीं बदला तो सभी पार्षद धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे।

पूर्व विधायक ने लगाए आरोप

शहर की सफाई करने निकले भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने नपा सीएमओ पर मनमानी करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भले ही कांग्रेस की परिषद बन गई हो, लेकिन शहर हमारा है। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली जैसे पर्व पर सीएमओ का रवैया ठीक नहीं है।

विधायक बोले- अध्यक्ष ने अपनी नाकामी सीएमओ पर थोपी

शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने के मुद्दे पर भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने ही नगर पालिका के वाहनों का बीमा और रजिस्ट्रेशन कराने के संबंध में सीएमओ को पत्र लिखा था। जिसके पालन में सीएमओ ने निर्देश जारी किए हैं।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन के संबंध में भी सीएमओ ने 9 सितंबर को सभी शाखा प्रभारियों को वेतन बनाए जाने के निर्देश जारी किए थे। सीएमओ अध्यक्ष के ही निर्देश का पालन कर रही है, लेकिन वे सीएमओ पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बना रहे हैं।

60 करोड़ के विकास कार्य रुके

विधायक राकेश गिरी ने कहा कि नई परिषद के गठन से पहले नगर पालिका ने 60 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था। जिसमें 33 करोड़ की नई नल जल योजना, 8 करोड़ से ऑडिटोरियम का निर्माण, 4 करोड़ से नाले का निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं। नए कांग्रेसी अध्यक्ष ने परिषद की बैठक में एक भी विकास कार्य स्वीकृत नहीं किया है। साथ ही पुराने संचालित कार्यों को भी बंद करा दिया है। फिर भी सीएमओ पर आरोप लगाकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

तबादले के लिए सीएम को लिखा पत्र

भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ के तबादले को लेकर 21 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा गया था। नगर पालिका के कांग्रेसी अध्यक्ष और पार्षद जबरन मेरे ऊपर सीएमओ के संरक्षण का आरोप लगा रहे हैं। जबकि मैंने स्वयं उनके तबादले के लिए मुख्यमंत्री से बात की है। अब एक बार फिर इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button