भिंड पुलिस ने हथियार बंद बदमाश पकड़ा: वारदात की नीयत से घूम रहा था बदमाश, हत्या के प्रयास समेत 15 मामले दर्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Miscreant Was Roaming With The Intention Of Crime, 15 Cases Including Attempt To Murder Were Registered

भिंड12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शातिर बदमाश पकड़ाया। - Dainik Bhaskar

शातिर बदमाश पकड़ाया।

भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा। बदमाश से पुलिस ने अवैध कट्‌टा एवं कारतूस भी बरामद किया। वो वारदात की नीयत से घूम रहा था। पुलिस के आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा। पकड़े गए बदमाश पर हत्या के प्रयास समेत कुल 15 मामलों में आरोपी है।

गोरमी थाना पुलिस के मुताबिक हरीछा मोड पर एक बदमाश के घूमने की सूचना पुलिस को मिली। आरोपी के पास अवैध हथियार है और वो वारदात की नीयत से रूका है। ये सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस इस सूचना पर हरीछा मोड़ पहुंची। पुलिस को देख शातिर बदमाश भागने लगा तभी उसकी घेराबंदी की। आरोपी ब्रजेश भदौरिया निवासी हरीछा को दबोचा तो उसके पास से 315 बोर का एक कट्‌टा एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड

क्र0 अपराध क्र0–धारा–थाना

  1. 176/10— 323,294,506,34, 427 ता0हि0 गोरमी
  2. 57/11—307,34 ता0हि0 थाना गोहद चौराहा
  3. 106/11—25,27 AACT गोरमी
  4. 259/12—341,294,323,506बी, 34 ता0हि0 गोरमी
  5. 193/14—294,429,327,336 ता0हि0 11/13 MPDPK ACT गोरमी
  6. 155/15—336,294,429,34 ता0हि0 इजाफा 307 ता0हि0 गोरमी
  7. 292/15—324,323,294,506,34 ता0हि0 गोरमी
  8. 68/16—336,294,34 ता0हि0 गोरमी
  9. 176/16—8/20 एनडीपीएस एक्ट गोरमी
  10. 160/17—324,323,506,294,34 ता0हि0 गोरमी
  11. 303/19—34 आबकारी एक्ट गोरमीं
  12. 263/20—323,294,506, 427 ता0हि0 गोरमीं
  13. 266/20—34 (2)आबकारी एक्ट गोरमीं
  14. 342/21—25(1)(ए),5,25(1बी)(ए),3,26 आर्म्स एक्ट गोरमी
  15. 330/22—25,27 आर्म्स एक्ट गोरमी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button