दीपावली पर नए विद्युत उपकरण नहीं मिल पा रहे: नई परिषद बनी तब से स्ट्रीट लाइट के नए उपकरणों का टोटा, सप्लाई नहीं करने पर टेंडर हुए निरस्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- New Council Was Formed Since Then There Was A Shortage Of New Equipment Of Street Lights, Tenders Were Canceled For Not Supplying
देवास5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इटावा बस स्टैंड के पास स्थित निगम की बिल्डिंग परिसर में रखे खराब उपकरण।
नगर निगम के 45 ही वार्डाें में दीपाें के पवित्र पर्व दीपावली पर नए विद्युत उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। पिछले काफी दिनाें से वार्डाें में कुछ स्थानाें पर छाए अंधेरे की शिकायतें मिलने पर पार्षद निगम में जाते हैं ताे नए उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। पर्व पर कुछ स्थानाें पर लाेगाें काे स्ट्रीट लाइट का उजाला नहीं मिलेगा। टीम के सदस्य पुराने उपकरणाें काे सुधरवाकर कर काम चला रहे हैं। नई परिषद बनने से पहले पुराने ठेकेदार का टेंडर खत्म हाे गया था। परिषद बनने के बाद नया टेंडर भी दे दिया, लेकिन ठेकेदार ब्रांडेड कंपनी के बजाय लाेकल कंपनी के विद्युत उपकरणाें का इस्तेमाल कर रहा था।
लाेकल कंपनी के उपकरण लगाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हाेने लगे। यह मामला महापाैर गीता दुर्गेश अग्रवाल के पास पहुंचा ताे उन्हाेंने नई परिषद बनने के बाद सभी वार्डाें में ब्रांडेड कंपनियाें के उपकरण लगाने के वर्क ऑर्डर जारी किए। कंपनी के उपकरण लगाने में ठेकेदार काे पसीना अा गया ताे उसने उपकरण सप्लाई बंद कर दी। उसके बाद से ही 45 ही वार्डाें में स्ट्रीट लाइट की स्थिति खराब हाेने लगी। सप्लाई नहीं करने पर ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया है।
4 ठेकेदार इलेक्ट्रिक सामान सप्लाई करते हैं, जिसमें से दाे के टेंडर निरस्त कर एक से 3 और दूसरे के 2.50 लाख रु. सरेंडर कर िलए हैं। इसके साथ ही 11.50 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक उपकरण भी जब्ती में ले लिए हैं। महापाैर ने नए टेंडर की फाइल पर साइन किए हैं, जल्द टेंडर जारी हाेकर काम शुरू हाेने की संभावना है।
निगम क्लस्टर में शामिल, तब से खरीद नहीं सके उपकरण
देवास नगर निगम काे 12 से 14 नगर निगम के साथ एलईडी क्लस्टर में शामिल किया था। जिससे विद्युत उपकरण स्वयं खरीदने का अधिकार नहीं रहा। ठेकेदार के माध्यम से उपकरण खरीदना पड़ रहे हैं, इसी वजह से लाेकल कंपनी के उपकरण लगाकर बार-बार खराब हाे रहे हैं। इसके लेकर निगम महापाैर ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह काे पत्र लिखकर दिया कि निगम काे एलईडी खरीदने की अनुमति प्रदान करें। अनुमति नहीं मिलने पर खरीद नहीं पा रहे हैं।
नई परिषद बनी तब से एक भी निर्माण कार्य के टेंडर जारी नहीं किए
नगर निगम की नई परिषद बनी तब से लेकर अभी तक एक भी नए निर्माण कार्य के टेंडर जारी नहीं हुए हैं। विकास कार्याें के टेंडर जारी नहीं हाेने से रहवासियाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया, नई परिषद काे तीन माह हाे गए, किंतु निर्माण कार्य के टेंडर जारी नहीं किए हैं। वार्डों में स्ट्रीट लाइट, सीवरेज के कार्य, पेवर्स ब्लाॅक, सड़क निर्माण, नाली निर्माण के टेंडर नहीं निकलने से काम अटके पड़े हैं। विकास कार्य शुरू नहीं हुए ताे दीपावली पर्व के बाद नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ठेकेदार के टेंडर निरस्त
विभागीय अधिकारियाें के साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह से मुलाकात कर उन्हें पत्र लिखकर दिया है कि देवास निगम काे स्वयं एलईडी खरीदने की अनुमति प्रदान करें। क्लस्टर से हमें बाहर करें। अभी तक अनुमति नहीं मिली है। ठेकेदार उपकरण सप्लाई नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसके टेंडर निरस्त कर दिए हैं। मेंटनेंस सामग्री खरीदने के लिए नए टेंडर जारी करने के लिए नाेटशीट पर हस्ताक्षर किए हैं। – गीता दुर्गेश अग्रवाल, महापाैर ननि देवास।
Source link