आष्टा और कोलकाता के कलाकारों ने बनाई आकर्षक प्रतिमा: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में लगेगी 51 फीट की भगवान पद्मनाथ स्वामी की मूर्ति

[ad_1]

आष्टा7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम में जल्द ही शेषनाग पर विराजित शयन रूप में भगवान पद्मनाथ स्वामी की मूर्ति लगेगी। आष्टा के युवा कलाकार राकेश कुशवाह के निर्देशन में आष्टा व कोलकाता के कलाकारों की 8 माह में फाइबर से यह प्रतिमा तैयार की है।

30 क्विंटल वजनी भगवान पद्मनाथ स्वामी की मूर्ति रविवार को कुबेरेश्वर धाम के लिए रवाना हुई। बड़े ट्राले से प्रतिमा को सीहोर के लिए रवाना किया। मूर्ति को देखने कन्नौद रोड पर भक्तों की भीड़ लग गई। राकेश कुशवाहा ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम के एक भक्त ने मूर्ति का निर्माण कराया है।

आष्टा और कोलकाता के कलाकारों ने बनाया

आष्टा व कोलकाता के कलाकारों ने 8 माह में मूर्ति तैयार की है। यह मूर्ति लगभग 51 फीट की है, जो शयन रूप में है। कुबरेश्वर धाम में यह शेषनाग पर विराजित की जाएगी। शेषनाथ के फन वह भगवान के ऊपर आएंगे। यह बारिश, धूप, ठंड आदि मौसम को स्वीकार कर सके, फिर भी कुछ वर्षों के अंतराल में इस मूर्ति का पुनः कलर कराना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button