दीपावली व छठ पर रेलवे की राहत: दानापुर-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, सतना-जबलपुर से होकर लगाएगी चार फेरे

[ad_1]

सतना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेल प्रशासन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य चार ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशन से होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01407 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अक्टूबर को पुणे स्टेशन से रात 00.10 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 13.15 बजे, जबलपुर 16.50 बजे तथा सतना शाम 19.45 बजे पहुंचकर अगले दिन सुबह 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01408 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से पूर्वान्ह 11.00 बजे प्रस्थान कर सतना शाम 19.40 बजे, जबलपुर रात 22.15 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन अगले दिन इटारसी 01.50 बजे इटारसी और 16.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 14 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हॉल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 01409/01410 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01409 पुणे – दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को पुणे स्टेशन से रात 00.10 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 13.15 बजे, जबलपुर 16.50 बजे, सतना शाम 19.45 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01410 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से पूर्वान्ह 11.00 बजे प्रस्थान कर शाम 19.40 बजे सतना,22.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ये गाड़ी इटारसी रात 01.50 बजे और 16.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।

गाड़ी के हॉल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button