जिन्हें कोरोना ने दिया गम उनके साथ खुशियां बांटेंगे हम: कलेक्टर ने बेसहारा बच्चों के साथ मनाई दीवाली, मिठाई खिलाकर फोड़े पटाखे, दिए गिफ्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Collector Celebrated Diwali With Destitute Children, Burst Crackers After Feeding Sweets, Gave Gifts
सतनाएक घंटा पहले
कोरोना की महामारी ने सिर से माता- पिता का साया छीन कर जिन्हें जिंदगी भर का गम दिया उन मासूम चेहरों पर खुशी लाने की कोशिशों के तहत सतना कलेक्टर एवं उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ दीपावली मनाकर खुशियां बांटीं।
कोविड काल मे अनाथ हुए बच्चों के साथ अपने बंगले में होली मना चुके कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंच कर बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां मनाईं। इस दौरान कलेक्टर वर्मा की धर्मपत्नी नेहा चौधरी वर्मा भी उनके साथ रहीं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपनी पत्नी नेहा चौधरी के साथ रविवार को बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण कार्यालय पहुंच कर कोविड काल मे माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ त्योहार मनाया।


शुभकामनाएं देकर उनका मुंह मीठा कराया
बच्चों के साथ घुल मिलकर उनसे बातें की, उन्हें दुलार किया और दीपावली की शुभकामनाएं देकर उनका मुंह मीठा कराया। कलेक्टर अनुराग ने बच्चों के साथ आतिशबाजी की तो उनकी पत्नी नेहा ने बच्चों को उपहार दिए। इस दौरान वहां मोमबत्तियां भी जलाई और रंगोली भी सजाई गई। प्यार, दुलार और अपनेपन के साथ मिठाई, आतिशबाजी और गिफ्ट पा कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान डीपीओ सौरभ सिंह,पीआरओ राजेश सिंह,सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष राधा मिश्रा,सदस्य जान्हवी त्रिपाठी,समदलाल पांडेय आदि भी उपस्थित रहे। बता दें कि कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं उनकी पत्नी नेहा चौधरी ने होली के रंग भी बच्चों के संग खेले थे। बच्चों को कलेक्टर बंगले बुलाया गया था जहां उन्होंने जमकर होली मनाई थी।

Source link