थाना प्रभारी बोले-वेश्या नहीं हूं जो तुझे संतुष्ट करुं: फरियाद और थाना प्रभारी की बातचीत का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Audio Of The Conversation Between The Complainant And The Station In charge Is Viral, SSP Attached The Line
ग्वालियर5 मिनट पहले
- भंवरपुरा थाने का मामला
ग्वालियर के डकैत प्रभावित क्षेत्र भंवरपुरा के थाना प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में इसे थाना प्रभारी जयकिशन रायकवार का बताया जा रहा है। जिसमें वह एक फरियादी से कह रहे हैं कि मैं कोई वेश्या थोड़े ही हूं जो तुझे संतुष्ट करुं। इसके साथ ही हत्या के प्रयास के एक मामले में बातचीत में वह फरियादी को खिसियाते हुए गाली भी दे रहे हैं, हालांकि वह यह भी कह रहे हैं कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अब और क्या करुं।
अब सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस ले ले, पर फरियादी मामले की वापस जांच की धमकी दे रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने गाली गलोज कर दी। यह ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने थाना प्रभारी जयकिशन रायकवार को थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।
ग्वालियर के देहात में भंवरपुरा थाना है। यह थाना डकैत प्रभावित है और यहां ज्यादातर समय मोबाइल नेटवर्क भी गायब रहता है। कुछ दिन पहले यहां ग्वालियर-चंबल अंचल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर ने गांव में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसी गांव में कुछ दिन पहले एक युवक पर पांच लोगों ने हमला किया था। इस जानलेवा मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इसी को लेकर बातचीज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें फरियादी और भंवरपुरा थाना प्रभारी के बीच बातचीत में फरियादी कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है तो थाना प्रभारी उससे खिसियाट में गाली गलौंज कर रहे हैं। ऑडियो में बातचीत कुठ इस तरह से है।
ऑडियो में कुछ इस तरह है बातचीत
फरियादी: साहब क्या हुआ मामले का
थाना प्रभारी: तेरे पांचों मुजरिम गिरफ्तार हो गए हैं और आज चालान पेश होने वाला है।
फरियादी: सर आपने चालान तो उसमें गलत बनाया है
थाना प्रभारी: क्या बना गलत बना दिया चालान
फरियादी: उसमें लिखा है कट्टा बह गया है कट्टा कहां बह गया है सर
थाना प्रभारी: कट्टा नहीं बरामद कर पा रहे है तो क्या धारा बढ़ा दी न उसमें 201
फरियादी: तो सर क्यों बरामद नहीं कर पा रहे हैं, ऐसा होता है क्या साहब मुझे बताइए
थाना प्रभारी: तो क्या करुं प्राण ले लूं उसके जान निकाल लूं
फरियादी: सभी आरोपी बेखौफ बैठे रहे आपने राजी-राजी से पकड़ा है मुझे भी पूरी जानकारी है।
थाना प्रभारी: अरे न्यायालय अगर जमानत दे देगा तो मैं क्या कर लूंगा
फरियादी: मैं सब समझ रहा हूं मैं दोबारा जांच कराऊंगा
थाना प्रभारी: आज चालान पेश हो रहा है सूचना मैंने दे दी। तेरे को सीएम हेल्पलाइन बंद करना है या नहीं करना है
फरियादी: मैं नहीं कर रहा। मैं उसमें जांच के लिए आवेदन करवाऊंगा
थाना प्रभारी: ठीक है तू जांच करवा ले और मूसर काट लेना मेरा, समझ में आ रहा है
फरियादी: हां समझ में आ रहा है
थाना प्रभारी: हिंदी में बोल रहा हूं, तेरे पांचों मुजरिम गिरफ्तार कर लिए है और आज चालान हो रहा है
फरियादी: ऐसे मुजरिम गिरफ्तार होते हैं क्या 307 में, एक-एक कर आराम से
थाना प्रभारी: तो कैसे होते हैं जब जो मिलेगा तभी तो गिरफ्तार करुंगा
फरियादी: सर आपने उनके घर पर तो दबिश दी ही नहीं है, ऐसे कैसे गिरफ्तार कर लिए
थाना प्रभारी: पांचों के पांच मुजरिम गिरफ्तार हुए हैं चार को कोर्ट से जमानत मिल गई है
फरियादी: न आप ने कट्टा रखकर उनको गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी: तो क्या झूठी कायमी कर दूं, जेब से लाकर कट्टा रखूं उस पर
फरियादी: लाकर क्यों उनसे बरामद करते आप
थाना प्रभारी: बरामद करने के लिए क्या प्राण निकाल लूं उनके, जब उसने कह दिया कि उसने फेंक दिया कट्टा
फरियादी: अच्छा, हूं
थाना प्रभारी: और बल्लू तो मौके पर था ही नहीं, इलाज करवा रहा था वो तो अपना, तुमने झूठा नाम लिखाया है
फरियादी: कैसे नहीं था
थाना प्रभारी: इलाज चलवा रहा था वो तो कागज दिखाए हैं उसने
फरियादी: कहां से कागज दिखाए हैं सबूत दिखाओ
थाना प्रभारी : ग्वालियर अस्पताल में कागज दिखाए हैं झूठा नाम लिखा दिया उसका
फरियादी: हां मेरा तो पूरा ही झूठा केस है, उस दिन थाने में कंप्यूटर वाले भैया भी यही कह रहे थे झूठा मामला है
थाना प्रभारी: हां तो बिल्कुल झूठा केस है, जब बल्लू वहां पर नहीं था तो तूने उसका क्यों नाम लिखाया
फरियादी: हां मैं तो कह रहा हूं वो था, यह कागज झूठे नहीं बन सकते क्या सर
थाना प्रभारी: वो डॉक्टर झूठ कह रहे हैं जिन्होंने उसका इलाज किया ग्वालियर में
फरियादी: ताे क्या मैं झूठ कह रहा हूं सर, मेरा पिताजी के अभी बयान भी नहीं हुए सर
थाना प्रभारी: क्यों उस दिन तेरे घर पर आकर क्या करके गया था मैं
फरियादी: मुझे बताओं कहां लिखा है आपने
थाना प्रभारी: तेरे घर पर आकर वीडियो बनाया है, पिता को चक्कर आ रहे थे तू पानी दे रहा था
फरियादी: सब झूठ सुना सुना था लिखे कहीं नहीं है
थाना प्रभारी: इसी तरह होते हैं बयान, यही बयान लेना होता है
फरियादी: यह कैसे बयान न मेरे दस्तखत करवाए न पिता के करवाए
थाना प्रभारी: 161 के बयान में विवेचक के दस्तख्त होते हैं
फरियादी: नहीं सर मैं संतुष्ट नहीं हूं
थाना प्रभारी: तो मैं कोई वेश्या नहीं हूं जो तेरी संतुष्टी के लिए काम करता रहूंगा
फरियादी: ठीक है सर मैं सीएम हेल्पलाइन वापस नहीं लेने वाला
थाना प्रभारी: मत कर और अब करना भी मत, झूठा मामला दर्ज कराने पर 261 ठोकूंगा तुझ पर
फरियादी: मैं एसपी साहब के पास जाऊंगा
थाना प्रभारी: हां जो करना है….गालियां देते हुए
पुलिस का कहना
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि भंवरपुरा थाना प्रभारी को शिकायत के बाद थाने से हटा दिया गया है। उन्हें अभी लाइन अटैच किया गया है।
Source link