गांव-गांव पहुंचेगी संविधान संदेश पदयात्रा: सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक देंगे मौलिक कर्तव्यों की जानकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Information About Fundamental Duties Will Be Given In Sehore Assembly Constituency From November 26 To December 6

सीहोर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर में रविवार को मुरली रोड स्थित अंबेडकर धर्मशाला में संविधान संदेश यात्रा की बैठक की गई। संविधान संदेश यात्रा के संयोजक कमलेश दोहरे ने बताया कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में यह यात्रा पहुंचेगी। यात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक निकाली जाएगी, जो 11 दिनों तक चलेगी।

यात्रा का उदेश्य आम लोगों तक संविधान की वास्तविकता एवं सच्चाई पहुंचाना है। संविधान को लेकर लोगों को कई प्रकार की भ्रांतिया हैं। लोगों के अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी इस पदयात्रा के माध्यम से दी जाएगी। पदयात्रा अंबेडकर नगर गंज स्थित पार्क से 26 नवंबर को प्रारंभ की जाएगी, जिसका समापन 6 दिसंबर को बाबा साहब अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता रिजवान पठान ने की।

इस बैठक में प्रमुख रूप मनोज पाटीदार, अनोखीलाल मालवीय, नवीन भैरवे, पंकज शर्मा, कमल कीरचांदसिंह मेवाडा, राजेश जांगडे, शुभम कचनेरिया, अफजल पठान, बंटी जाटव, हरिओम बौद्ध, नीरज जाटव, मोहम्मद सलीम, आकाश भैरवे, शैलेन्द्र, राज मरकाम, बाबू भील, राजकमल बंशकार, लाडसिंह कटारिया, सुरेश मालवीय, धनराज थरेले, राहुल सूर्यवंशी, नर्मदा प्रसाद सागर, अरविंद मालवीय, नरसिंह भारतीय, राजकुमार वंशकार, कमल कोरवे आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button