सागर पुलिस ने पकड़े चेन स्नेचर: भोपाल से कोर्ट पेशी करने आते थे सागर, पेशी के बाद वारदात को अंजाम देकर हो जाते थे फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Sagar Used To Come From Bhopal To Present The Court, After The Appearance, He Used To Abscond After Carrying Out The Crime.
सागर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा।
सागर की मकरोनिया थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल से सागर कोर्ट पेशी के लिए आते थे। जिसके बाद वे बाजार में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि 13 जून को विनीता जैन निवासी मकरोनिया के गले से अज्ञात आरोपी चेन खींचकर फरार हुए थे। वहीं 25 सितंबर की रात शांति किराना स्टोर मकरोनिया से प्रीति सिंह निवासी मकरोनिया के गले से चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भागे थे। दोनों ही वारदातों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीमें वारदात स्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी। इसी बीच संदिग्ध नजर आए। लोकेशन तलाश कर मुखबिर सक्रिय किए गए। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भोपाल के रहने वाले है।

आरोपियों के कब्जे से जब्त गहने।
लोकेशन ट्रेस होते ही मकरोनिया थाना पुलिस ने भोपाल में दबिश दी और आरोपी सन्ना उर्फ शैतान पुत्र श्याम लाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी शंकर नगर थाना छोला मंदिर और टिंकू उर्फ श्याम पुत्र राम गोपाल नामदेव उम्र 30 साल निवासी शिवनगर कालोनी थाना छोला मंदिर भोपाल को धरदबोचा। आरोपियों को सागर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल ली। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट में गई सोने की चेन और स्प्रे बरामद किया है।
पेशी के बाद करते थे वारदात
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि आरोपी टिंकू उर्फ श्याम नामदेव के खिलाफ थाना मोतीनगर में हत्या का प्रकरण दर्ज है। मामला न्यायालय में चल रहा है। आरोपी टिंकू अपने साथी सन्ना उर्फ शैतान के साथ सागर कोर्ट पेशी पर आता था। पेशी के बाद आरोपी बाजार में रैकी कर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
Source link