चुनावी रंजिशन के चलते घर मे घुसकर हमला किया: लाठियों से की मारपीट, बुजुर्ग महिला की मौत, 2 घायल, 4 पर हुआ हत्या का मामला दर्ज

[ad_1]

शिवपुरी14 मिनट पहले

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बीती रात चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठियों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं साथ ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई हैं।

चुनावी रंजिश को लेकर शुरू हुआ था विवाद

बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा खुर्द के रहने वाले रामकृष्ण धाकड़ ने बताया कि बीते कुछ महीने पहले पंचायत चुनाव में बरखेड़ा खुर्द पंचायत से तोरन सिंह धाकड़ और पवन धाकड़ सरपंची का चुनाव लड़े थे जिसमें उसके परिवार के द्वारा तोरन सिंह धाकड़ के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था। इस पंचायत चुनाव में उसके सहयोगी तोरन सिंह धाकड़ ने चुनाव को जीत लिया था। इसी बात को लेकर पवन धाकड़ उससे व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था।

सोते वक्त घर मे घुसकर बोला हमला

रामकृष्ण धाकड़ के अनुसार बीते रात 8:00 बजे अपने घर के बाहर के दरवाजे बंद करके सो गया था इसी दौरान रात्रि करीब 11:30 बजे उसके घर के दरवाजे को तोड़कर पवन धाकड़ और उसके कुछ साथी खेरू यादव, केशव यादव, धनीराम जाटव निवासी ग्राम आमखेड़ा घुस आए थे। जिसके बाद एकाएक सभी ने मिलकर लाठियों से हमला बोल दिया हमले में उसे बचाने आए उसकी मां गणेशीबाई पर भी पवन धाकड़ के सहयोगी खेरू ने लाठियों से हमला बोल दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी इसी दौरान उसके छोटे भाई राम भरत की पत्नी लक्ष्मीबाई भी उसे बचाने पहुंची थी लेकिन पवन धाकड़ ने उस पर भी लाठियों से हमला बोल दिया। जिसके बाद उसे लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा गया चीख-पुकार सुन पड़ोस के रहने वाले मनीष धाकड़, देवेंद्र धाकड़, विकास धाकड़ उसके घर आए और बीच बचावा करवाया तब कहीं जाकर पवन धाकड़ और उसके सहयोगियों ने उसे छोड़ा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

अस्पताल में मृत घोसित कर दी बुजुर्ग महिला

रामकृष्ण धाकड़ ने हमले की सूचना तत्काल अपने सहयोगी सरपंच तोरन सिंह धाकड़ को दी तोरन सिंह धाकड़ के वाहन की मदद से वह अपनी मां को उपचार कराने बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा जहां उसकी मां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हमले और हत्या की शिकायत रामकृष्ण धाकड़ ने बदरवास थाने में पहुंचकर दर्ज कराई के बदरवास थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि विते रोज दो पक्षों में दोपहर के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की निकासी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद एक पक्ष ने रात्रि के समय घर मे घुसकर कर हमला बोल दिया। हमले में एक महिला की मौत हुई है। मामला दर्ज होने के उपरांत चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link