दतिया में युवक ने पिया जहर: दोस्तों के साथ शराब पीकर घर लौटा था, परिजनों ने डांटा

[ad_1]
दतियाएक घंटा पहले
दतिया के तगा गांव शनिवार रात युवक ने दोस्तों के साथ शराब पी ली। जिससे नाराज युवक ने घरवालों ने उसे डांट दिया। डांट सुन युवक को गुस्सा आया और उसने जहर पी लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।
तगा गांव निवासी शिवम उम्र 20 साल पिता अशोक अहिरवार, अपने दोस्तों के साथ शराब पी कर घर लौटा, युवक को नशे में देख परिजनों ने डाटा तो इस बात से नाराज हो कर उसने घर मे रखी कीटनाशक दबा पी ली। इस पर परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है। वही चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है।
ससुराल में युवक ने पिया जहर
शनिवार शाम करीब साढे 6 बजे उदगुवां गांव निवासी राकेश उम्र 26 साल पिता रामसेवक बंशकार ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी ससुराल नोनेर गांव में बालों में लगाने वाली हेयर डाई पी ली, जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसके साले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।
Source link