आक्रोशित परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस: 50 हजार उधार लिए थे, 65 हजार चुका दिए थे, फिर भी सूदखोर मांग रहे थे 4.80 लाख, किसान ने खाया जहर, मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • 50 Thousand Were Borrowed, 65 Thousand Were Repaid, Yet The Usurers Were Asking For 4.80 Lakh, The Farmer Ate Poison, Died

देवासएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
डीएसपी काे आवेदन देते परिजन। - Dainik Bhaskar

डीएसपी काे आवेदन देते परिजन।

सूदखाेराें से किसान इतना तंग आ गया कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। किसान काे सूदखाेर गुरुवार काे घर से उठाकर ले गए, रुपयाें की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और धमकाया। देर रात दाे बजे किसान घर लाैटा और जहरीला पदार्थ पीकर साे गया। शुक्रवार काे सुबह परिजन ने उसकी हालत खराब देखी ताे उसे लेकर तत्काल गांव से जिला अस्पताल देवास पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदाैर रेफर किया था, जहां इलाज के दाैरान उसने शुक्रवार शाम काे दम ताेड़ दिया।

मृतक

मृतक

पाेस्टमार्टम के बाद शनिवार काे परिजन काे शव साैंप दिया। गांव लाैटते समय परिजन शव लेकर देवास में एसपी ऑफिस पहुंचे और आक्राेश व्यक्त किया। परिजन की ओर से आवेदन भी दिया गया है जिसमें सूदखाेराें से परेशान हाेकर आत्महत्या करने का आराेप लगाया है। इधर, पीपलरावां थाने में पुलिस ने चार लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आराेपियाें की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोतीलाल पिता देवजी गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी बालोन है। मृतक के भतीजे धारासिंह ने बताया हमारे चाचा मोतीलाल ने चार लोगों से परेशान होकर जहर खा लिया था। चाचा ने 50 हजार रुपए ब्याज से लिए थे। वे ब्याज सहित 65 हजार दे चुके थे। गांव के ही हुकम पिता प्रहलाद, बद्री पिता प्रहलाद निवासी ग्राम चांदगढ़, उत्तम पिता मोहन सिंह एवं जितेन्द्र पिता मोहन निवासी सेडू थाना पीपलरावां, चौकी बालोन, उनसे चार लाख 80 हजार रुपए और मांग रहे थे।

ये लोग चाचा काे गुरुवार की शाम 7 बजे घर से उठाकर ले गए थे और मारपीट भी की। चाचा रात दाे बजे घर लाैटे। इसके पहले भी सूदखोर लंबे समय से धमका रहे थे और मारपीट भी करते थे। इसी से तंग आकर उन्हाेंने जहरीला पदार्थ गटक लिया। एसपी के नाम चार लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आवेदन डीएसपी किरण शर्मा ने लिया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर दाह संस्कार करने के लिए कहा।
4 पर केस दर्ज किया है
चार लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है। माेतीलाल के परिजन ने रिपाेर्ट में लिखाया है कि उसने 50 हजार रुपए लिए थे और 65 हजार रुपए ब्याज के साथ दे चुका था। फिर भी सूदखोर 4 लाख 80 हजार और मांग रहे थे। चाराें आराेपियेां के विरुद्ध सूदखोरी, जान से मारने की धमकी, मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।सीएल कटारे, टीआई, पीपलरावां

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link