हरिवरासनं शताब्दी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा: हरिवरासनं शताब्दी उत्सव आज से, कलश यात्रा के साथ मनेगा शताब्दी महोत्सव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Harivarasanam Centenary Festival From Today, Manega Centenary Festival With Kalash Yatra

देवासएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शबरिमला अय्यप्पा सेवा समाजम मालवा प्रांत द्वारा हरिवरासनं शताब्दी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष वेणुगोपाल नायर ने बताया देशभर में अयप्पा मंदिरों में माह अगस्त 2022 से 2024 तक हरिरासनं शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम चरण में मालवा प्रांत जिला देवास द्वारा 51 पाचुनकर काॅलोनी में स्थित अयप्पा मंदिर में हरिवरासनं शताब्दी महोत्सव का आयोजन रविवार को दोपहर 3 बजे रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अयप्पा मंदिर पहुंचेगी।

शाम 5 बजे शबरीमाला अय्यप्पा सेवा समाजम के राष्ट्रीय सचिव ईरोड एन राजन एवं नेशनल आर्गनासिंग सेक्रेटरी प्रभाकर द्वारा हरिरासनं मंत्र पर बौद्धिक होगा। शाम 7 बजे दीप आराधना (आरती) के पश्चात कपूर आरती होगी। तत्पश्चात रात्रि 8.30 बजे से भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या होगी। 24 अक्टूबर को मंदिर का 26वां स्थापना दिवस पारंपरिक रूप से मनाया जाकर दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link