धनतेरस पर खूब हुई खरीदारी: शाजापुर में 10 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार, बाजारों में लोगों की उमड़ी भीड़

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धनतेरस के मौके पर बाजार में खूब धन बरसा और लोगों ने मुहूर्त में जमकर खरीददारी की। ग्राहकी के चलते बर्तन और सराफा बाजार के अलावा पूजन सामग्री और सजावटी सामानों की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बाजार में चहल-पहल बढऩे लगी थी जो दोपहर तक अपने चरम पर थी। वहीं दूसरी ओर एबी रोड स्थित आटोमोबाइल शोरूम पर भी करोड़ों के कारोबार का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को धनतेरस पर सुबह से लेकर शाम तक बाजार में रौनक छाई रही और लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदी की। सराफा बाजार में जहां लोगों द्वारा सोना-चांदी के आभूषण पसंद किए जा रहे थे तो वहीं बर्तन बाजार में महिला-पुरुषों द्वारा बर्तनों की खरीदी की जा रही थी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी धनतेरस पर भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने पसंद की टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण कर खरीदी की। धनतेरस पर दोपहिया वाहन का बाजार भी दमक उठा जहां करोड़ों रूपए का व्यापार किया गया और शोरूमों पर ग्राहक दोपहियां खरीदते नजर आए। ऑटोमोबाइल संचालकों के अनुसार जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा वाहन बिके हैं। सराफा, कपड़ा इलेक्ट्रानिक, बर्तन बाजार, ट्रैक्टर, कार, किराना, फर्नीचर में 10 करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान है।
बाजार में रही जोरदार रौनक
धनतेरस के दिन शहर के बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। महूपुरा नदी से लेकर सराफा बाजार, कसेरा बाजार, सोमवारिया, नई सडक़ पर भी खासी भीड़ जमा हुई। इस दिन गोवर्धन पूजा को दृष्टिगत रखते हुए अधिकांश ग्रामीणों द्वारा पशुओं की साज-सज्जा की सामग्री की खरीदी की गई। इसीके चलते बस स्टैण्ड पर भी भीड़ भरा नजारा दिखा और दिनभर स्टैण्ड पर यात्रियों की चहल-पहल नजर आई।
Source link