जमीन विवाद में पंजाबी समाज ने ज्ञापन दिया: मनासा के पंजाबी समाज दीपक वधवा के पक्ष में नीमच SP से मिला, आंदोलन की चेतावनी भी दी

[ad_1]
नीमच3 घंटे पहले
बीते गुरूवार जवासा में हुए जमीनी विवाद के मामले में मनासा के पंजाबी समाज ने दीपक वधवा के पक्ष में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
पंजाबी समाज ने ज्ञापन में बताया कि जवासा में दीपक वधवा की निजी भूमि है, जिसके समस्त वैध दस्तावेज मौजूद है, सिरखेड़ा भगत सिंह सौंधिया द्वारा अकारण दुर्भावनावश प्रताड़ित करने के उद्देश्य से निरंतर झूठी व मनगढंत शिकायत की जा रही है। जिससे दीपक वधवा की साख धूमिल हो रही है, बीते गुरुवार को भगत सिंह द्वारा जवासा चौराहे पर विवाद किया गया व फायरिंग की झूठी अफवाह भी उड़ाई गई, दीपक वधवा का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। भगत सिंह के इस कृत्य के बाद दीपक वधवा की छवि धूमिल हुई है।
पंजाबी समाज मनासा ने मांग की है भगतराम द्वारा अनायास दीपक वधवा को परेशान किया जा रहा है और उसकी छवि धूमिल की जा रही है दीपक अथवा के पास उक्त भूमि के समस्त वैध दस्तावेज मौजूद हैं उसके बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा समय-समय पर दीपक अथवा को प्रताड़ित किया जाता है और उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जाती है बीते दिनों दीपक वधवा उस जमीन पर प्रिकॉस्ट लगाने पहुंचे तो भगत राम ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर विवाद किया व झूठी शिकायत की।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। पंजाबी समाज मनासा इससे आक्रोशित है और भगतसिंह की झूठी शिकायत पर यदि कोई कार्यवाही होती है तो पंजाबी समाज मनासा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा।जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी ।
Source link