टीकमगढ़​​​​​​​ में पुलिस का अभियान: सार्वजनिक स्थानों से नशा करते पकड़े गए लोगों से भरवाए संकल्प पत्र, नशेड़ियों ने लिखा- नशा नहीं करेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Get The Resolution Letters Filled From People Caught Taking Drugs From Public Places, The Addicts Wrote – Will Not Do Drugs

टीकमगढ़42 मिनट पहले

जिले में पुलिस विभाग की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात में शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग की। इस दौरान रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों के आस-पास नशा करने वालों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जिले भर के थानों में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी एक्ट के पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। शनिवार कोतवाली पुलिस ने होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट सहित सार्वजनिक स्थलों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को प्रतिबंधित इलाकों में नशे का सेवन करते पकड़ा गया। कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि कोतवाली में सभी आरोपियों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा नहीं करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि शहर के होटलों और सार्वजनिक स्थानों के आस-पास कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

नशा नहीं करने का संकल्प पत्र भरवाया

कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित इलाकों में नशे का सेवन करने वाले लोगों से संकल्प पत्र भरवाए हैं। जिसमें नशे के आरोप में पकड़े गए लोगों ने लिखा है कि नशे का सेवन नहीं करेंगे। इसके अलावा अपने साथियों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। कोतवाली टीआई ने बताया कि संकल्प पत्र भरने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। अगर दोबारा इन्हें पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button