Chhattisgarh

KORBA : शिशुवती व गर्भवती को बांटे गए महतारी किट

कोरबा,22अक्टूबर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने निवास क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में उन गर्भवती महिलाओं को महतारी किट प्रदान किया जिन्हे 3 महीने या उससे अधिक समय का गर्भ है। ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव हो चुका है किंतु फरवरी माह से प्रारम्भ योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग से सामाग्री नहीं मिल पाने के कारण गर्भावस्था के दौरान लाभ नहीं मिल सका था,उन वर्तमान शिशुवती माताओं को भी यह महतारी किट प्रदाय किया गया।

महतारी किट में महिला के लिए नाईटी, सैनेटरी पैड के पैकेट, चप्पल, मोजे और महिला द्वारा गर्भावस्था में विशेष सावधानी बरतने के लिए अन्य सामग्रियां हैं तो जन्म लेने वाले बच्चे के लिए पैम्पर्स,ऑयल, क्रीम, मच्छरदानी, नैपकिन, तौलिया आदि रखे गए हैं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इच्छा जाहिर किया कि इस तरह का कार्यक्रम सभी वार्डों में आयोजित किया जाना चाहिए ताकि गर्भवती माताओं को अपने होने वाले बच्चे की सही देखभाल की जानकारी मिल सके और बाद में संभावित किसी प्रकार की समस्या से बचाव के लिए उनमें जागरूकता का विकास हो सके। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ हर गर्भवती माता को मिलना चाहिए इस बात का ध्यान सभी जनप्रतिनिधि को अपने-अपने क्षेत्र में रखना चाहिए।

आयोजन को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वार्ड 4 के लिए 60 नग महतारी किट उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री के साथ जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, वार्ड 04 के पार्षद व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, रानी धनराज कुंवर अस्पताल से शिशुरोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, युवा मितान क्लब के सदस्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की कोरबा शहरी प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती कोराम, सुपरवाइजर श्रीमती स्वाति राठौर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमरजीत कौर, सुनीता उपाध्याय, जया वैष्णव,बबिता सिंह,अंजना चौहान,लाजवन्ती दीवान सहित सहायिकाएं व वार्ड 4 में कार्यरत मितानिनें सुमन, नंदिनी चौहान, गायत्री चौहान, कृष्णा देवांगन, एएनएम श्रीमती सुधा बंसोड़,परमेश्वरी पटेल आदि सहित वार्ड के गणमान्य जन व शिशुवती एवं गर्भवती माताएं उपस्थित रहे।


पार्षद की जानकारी में आई बात तो दिलाया लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिया जा रहा महतारी किट आंगनबाड़ी केंद्रों को सीमित मात्रा में देने और सिर्फ 9 माह की ही गर्भवती महिला को प्रदाय करने के निर्देश के कारण अनेक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था जबकि उनका प्रसव नजदीक की तिथि में ही हुआ था। ऐसी महिलाओं को भी महतारी किट दिए जाने के लिए पार्षद के पास परिजनों ने आग्रह किया था। पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने पहल करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से फरवरी माह से अब तक की गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया और तब जाकर 60 किट उपलब्ध कराए गए। चूंकि यह क्षेत्र राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का निवास क्षेत्र भी है इसलिए विभाग ने आनन-फानन में किट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। किट मिलने से शिशुवती और गर्भवती माताएं खुश नजर आईं।

अन्य वार्डों में भी वंचित होंगे लाभान्वित
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा मंशा जाहिर की गई है कि सभी वार्डों में इस तरह के आयोजन होने चाहिए। इसके बाद उम्मीद है कि दूसरे सभी वार्ड और ऐसे क्षेत्र जहां फरवरी माह से वितरण होने वाले महतारी किट का लाभ नहीं मिल पाया है ऐसे वंचित शिशुवती हो चुकी और वर्तमान में गर्भवती माताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किट प्रदान किया जाएगा। बता दें कि विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अगस्त माह से महतारी किट सीमित मात्रा में वितरण के लिए प्रदान किया गया जिसमें यह किट सिर्फ उन्हीं महिलाओं को देना था जो 9 माह के गर्भ से हैं और प्रसव नजदीक है। इससे कम और प्रसव हो चुकी महिला को लाभान्वित नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। इसका कारण पर्याप्त मात्रा में महतारी किट का उपलब्ध नहीं होना बताया गया था। अब पर्याप्त मात्रा में किट आ चुका है तो वार्ड 4 की तरह अन्य वार्डों में भी जिसमें फरवरी माह से लेकर अब तक की गर्भवती/शिशुवती माताओं को लाभान्वित किया जाएगा, इसकी उम्मीद बढ़ी है। क्षेत्र के पार्षदों को चाहिए कि वे ऐसे वंचित महिलाओं की सूची तैयार करवा कर विभाग से किट प्राप्त करते हुए आयोजन पूर्वक वितरण करें ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button