National

इलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा नवंबर में संभव, जानें कैसा आएगा प्रश्न पत्र और कैसे होगा चयन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से नवंबर में गैर-शिक्षण कर्मचारी समूह ए, बी, सी और सीएमटीएस की परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। पहले चरण में ग्रुप ए और बी की परीक्षा कराई जाएगी और दूसरे चरण में ग्रुप सी व सीएमटीएस की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। ग्रुप ए और बी की परीक्षा में प्रश्न पुस्तिका में वर्णनात्मक प्रश्न और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर में तीन खंड होंगे।

इस तरह होगा प्रश्नपत्र
प्रथम खंड में अंग्रेजी और हिंदी पर वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। अभ्यर्थिओं को उत्तर पुस्तिका में दिए गए स्थान पर उत्तर लिखने होंगे। द्वितीय और तृतीय खंड में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। द्वितीय खंड में सामान्य ज्ञान और रीजनिंग के प्रश्न होंगे। तृतीया खंड में विभिन्न पदों के अनुसार विशिष्ट स्किल टेस्ट होगा।

ग्रुप सी और सीएमटीएस के प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के और अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को यदि आवश्यक हो तो एक कौशल परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थिओं को परीक्षा के स्थान और समय के बारे में ई-मेल/संदेश के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button