Chhattisgarh

पुलिस ने मानवता की पेश की मिशाल, रोड जाम में फसी गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

नारायणपुर, 20 अक्टूबर । आज नारायणपुर ओरछा मैन रोड में मुंजमेटा पुलिया के पास में एक ट्रक के फस जाने से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया था जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी नारायणपुर को प्राप्त होने पर दल बल के साथ में मौके पर पहुंच कर कमान संभाली वहा पहुंचने पर एक गर्भवती महिला जो ओरछा की और से महतारी एक्सप्रेस जो उसे इलाज के लिए नारायणपुर लेकर जा रही थी जो रोड जाम होने से उक्त वाहन वही फस गई थीं तथा महिला वही पर दर्द से कहर रही थी जिसे तत्काल स्ट्रेचर से उठाकर फसें ट्रक से उठाकर पार कराया गया और दूसरी ओर से तत्काल नारायणपुर से दूसरी शासकीय वाहन का व्यस्था कर तत्काल उसे नारायणपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया मौके पर थाना प्रभारी टी एस नवरंग के साथ सोनू वर्मा ट्रैफिक प्रभारी एवम उप निरीक्षक विकास देशमुख तथा थाना के अन्य स्टाफ मौजूद थे

Related Articles

Back to top button