Chhattisgarh

भकुर्रा के जंगल में पकड़ाया 6 हजार किलोग्राम महुआ लाहन एवं 400 लीटर अवैध महुआ शराब


रायगढ़, 20अक्टूबर | कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में रायगढ़ जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला, सरिया एवं सारंगढ़ के प्रभारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। भारी अमले के साथ ग्राम भकुर्रा के जंगल की सघन जांच की गई, जिसमें 6 हजार किलोग्राम महुआ लाहन, 400 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ भारी संख्या में शराब बनाने का पात्र मिला। जिसे मौके पर ही नष्टीकरण कर प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, अनिल बंजारे एवं विकास पाल साण्डे, राजकुमार कश्यप, भेखराम पटेल, लालसिंह ठाकुर, मिलन साहू, अशोक पटेल एवं सुरक्षा कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button