Chhattisgarh

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 58 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त…

बेमेतरा ,19 अक्टूबर । पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 16 व 18.10.2022 को थाना बेरला एवं चौकी कंडरका में अवैध शराब बिक्री का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 58 पौवा देशी प्लेन/ मसाला शराब कीमती करीबन 5,840/- रूपये, बिक्री नगदी रकम 870/- रूपये, कुल जुमला 6,710/- रूपये एवं एक मोपेट मोटर सायकल कीमती करीबन 20,000/- रूपये जप्त किया गया है।

आरोपी 1. संतोष कुर्रे पिता भंवरलाल कुर्रे उम्र 32 साल साकिन साकिन हसदा चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

  1. पवन कुमार पिता भागवत दास उम्र 32 साल साकिन अतरगढी थाना बेरला जिला बेमेतरा।
  2. हीरालाल साहू पिता अंजोरी राम साहू उम्र 35 साल साकिन लेंजवारा थाना बेरला जिला बेमेतरा।

Related Articles

Back to top button