Chhattisgarh

कुआभट्ठा में चलित थाना का आयोजन कर चलाया गया निजात अभियान

▪️ कोरबा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है निजात अभियान

▪️ महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सशक्तिकरण से संबंधित हमर बेटी हम अरमान योजना अवगत कराते हुए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी

कोरबा,19 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत नारकोटिक ड्रग्स , टेबलेट, अवैध शराब सेवन से होने वाले नुकसान के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 18.10.2022 को पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना कोतवाली क्षेत्र कुआभट्टा में चलित थाना का अयोजन किया ।

जिसमे नागरिकों ने अपना भरपूर समर्थन दिया महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सशक्तिकरण से संबंधित हमर बेटी हम अरमान योजना से अवगत कराते हुए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दिया गया और नशे से दूर रहने , स्वयं पर नियंत्रण करने के उपाय बताए गए । चोरी की घटनाओं से सावधान रहने के टिप्स और बचने के उपाय, ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया । महिला के सुरक्षा हेतु बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर चलित थाना का आयोजन कराया गया । कोरबा पुलिस द्वारा चला जा रहा निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button