Chhattisgarh
BREAKING NEWS : स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बोलेरो, 15 लोग थे सवार, 3 को आई चोट…
कांकेर,19अक्टूबर। कांकेर जिले में एक बोलेरो गाड़ी बीच सड़क में पलट गई। गनिमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई। हादसे में 3 लोगों को मामूली चोटें आई है।घटना कोरर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग भोडिया के पास एक बोलेरो वाहन पलटी गई। जिसमें सवार 3 लोगों को हल्की चोंटे आई है। वाहन चालक ज्ञानी राम सरेंडी ने बताता वह भानुप्रतापपुर से कांकेर के लिए जा रहे थे, तभी भोडिया के पास अचानक स्टेयरिंग फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।बोलेरों वाहन में कुल 15 लोग सवार थे जिसमें वाहन चालक सहित 2 महिलाओं को हल्की चोंटी आई है। बोलेरो बीच सड़क में पलटी है जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है। वही मौके पर कोरर पुलिस टीम पहुंचकर वाहन को मार्ग से हटा रहे है।
Follow Us