नशे के तस्करों को पकड़ने चलाया आपरेशन, 27 ग्राम स्मैक मुरार में पकड़ी
ग्वालियर, 19 अक्टूबर । शहर में गली-गली में फैले नशे के काले कारोबार को तोड़ने के लिए बीती रात ग्वालियर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मंगलवार रात से शुरू होकर बुधवार तड़के तक अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई चलती रहीं। इस दौरान मुरार में 27 ग्राम स्मैक पकड़ी गई, अलग-अलग ठिकानों पर नशेड़ियों को भी दबोचा। पुलिस अब सभी नशे के सौदागरों को पकड़कर एक पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जो नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी जाएगी। बीती रात हुई पुलिस की कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी जयंती पर प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को ताबड़तोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बीच में वीआइपी मूवमेंट के चलते ग्वालियर में यह कार्रवाई ठप हो गई थी। वीआइपी मूवमेंट खत्म होते ही अब फिर से ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसएसपी अमित सांघी ने बीती रात सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी थानों का फोर्स शहर में निकला। ऐसे नशे के अड्डे टारगेट किए गए, जहां नशेड़ी इकठ्ठे होते हैं।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि मुरार स्थित घासमंडी इलाके में नशे की खेप के साथ योगेश पुत्र काशीराम रजक निवासी समाधिया कालोनी, अनिल पुत्र भोगीराम रजक निवासी समाधिया कालोनी को पकड़ा। इनके पास से 27 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। यह लोग धौलपुर से स्मैक की खेप लेकर ग्वालियर आए थे। इसके अलावा लक्ष्मीगंज मंडी के पास से रिंकू पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी गयापुरा लक्ष्मीगंज और रविंद्र पुत्र गुलाब सिंह राजपूत निवासी लक्ष्मीगंज को कटीघाटी से गांजा पीते हुए पकड़ा गया। माधोगंज, कंपू, बहोड़ापुर इलाके में भी नशेड़ियों को पकड़ा गया। इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।