Chhattisgarh

अनियंत्रित दुग्ध वाहन पलटा, 1 की मौत, दो घायल

गीदम,19अक्टूबर। जगदलपुर से बीजापुर जा रही बस्तर डेयरी फार्म का दूध वाहन बस्तानार घाट में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में हेल्पर की मौत जो गई। वहीं ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर डेयरी फार्म का दूध वाहन क्रमांक CG 17 KU 1322 तेज रफ्तार से आ रहा था, बस्तानार घाट में ओवरटेक के दौरान मोड़ में पलट गया। इस हादसे में गाड़ी में सवार हेल्पर कार्तिक की मौके में मौत हो गई। वहीं घायल ड्राइवर और उसके साथी को कोड़ेनार पुलिस के मदद से किलेपाल अस्पताल ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button