वनविभाग का रेंजर सस्पेंड; सागौन की तस्करी कराने का आरोप: ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर अधिकारियों को भेजी, CCF बोले- जांच कर रहे हैं

[ad_1]

बैतूल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र के एक कारपेंटर को अवैध रूप से सागौन लकड़ी सप्लाई करने के आरोप में मोर्शी रेंज के रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण वन मण्डल की आठनेर (मोर्शी) रेंजर भीमा मंडलोई देर रात महाराष्ट्र के गांव पाला निवासी अमर /किशन के घर अपने बोलेरो वाहन से अवैध सागौन की चर्पट पहुंचा रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने भीम मंडलोई का यह पूरा कारनामा अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

ग्रामीण ने इसकी सूचना महाराष्ट्र के मोर्शी रेंज के अधिकारियों ओर वनकर्मियों को दी। जिसके तुरंत बाद ही महाराष्ट्र के वन अमले ने दबिश देकर अवैध सागौन समेत अमर/किशन को अपने साथ कार्रवाई के लिए ले गए। यही नहीं ग्रामीणों द्वारा यह वीडियो रात में ही सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले और डीएफओ दक्षिण विजयानंतम टी.आर को भी पोस्ट कर दिए थे। प्राथमिक सूचना पर सीसीएफ प्रफुल्ल फूल झेले ने एक टीम बना दी थी। जिसकी रिपोर्ट आज मिलने के बाद आज सीसीएफ ने रेंजर को सस्पेंड कर दिया। सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया रेन्जर भीमा मंडलोई दोषी पाए गए हैं। फिलहाल रेंजर भीमा मंडलोई को सस्पेंड कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button