कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम: गेहूं व चना के पीओपी माड्यूल से अधिकारियों को जानकारी दी

[ad_1]

दमोहएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते वैज्ञानिक। - Dainik Bhaskar

मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते वैज्ञानिक।

नीति आयोग आकांक्षी जिला परियोजना के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल, सहयोगी संस्था एनसीएचएसई व कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एमके अहिरवार, डॉ. राजेश द्विवेदी ने रबी सीजन में बुआई के लिए गेहूं व चना के पीओपी माड्यूल के माध्यम से जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, परियोजना आत्मा के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को तकनीकी प्रशिक्षण दिया।

जिसका मुख्य उद्देश्य था कि इन मैदानी अमलों के माध्यम से जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित कर बेहतर उत्पादन लिया जा सके। साथ ही डॉ. राजेश द्विवेदी द्वारा फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए उन्नत बीज, बीज उपचार, सही समय पर बीज बुआई, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, रोग व कीट प्रबंधन तथा फसल कटाई व भंडारण की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि राजेश कुमार प्रजापति, सहायक संचालक कृषि एसएल कुर्मी, सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति, जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, परियोजना आत्मा के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी मनोज अहिरवार, डॉ. राजेश द्विवेदी वैज्ञानिक, डॉ राजेश खवसे, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, एनसीएचएसई संस्था से संयोग तिवारी, ब्रजेश किरार, जिला समन्वयक दीपक घूरे, आशीष पाटीदार, लोकेश उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button