गोयला में शिविर के निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर: जनसेवा और राजस्व अभियान में पटवारी को नोटिस देने के निर्देश दिए

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और राजस्व सेवा अभियान के तहत जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत गोयला में लगे शिविर का कलेक्टर दिनेश जैन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शिविर में ग्रामीणों को बताया कि राजस्व से संबंधित अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील अथवा जिला कार्यालय पर आना नहीं पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाए, इस उद्देश्य को लेकर राजस्व सेवा अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान शिविर में करा सकते हैं। शिविर के दौरान कलेक्टर ने सरपंच, सचिव, बीईओ, पटवारी, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि गांव के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने और गांव का डोर टू डोर सर्वे करें और लोगों को योजनाओं की जानकारी दें। साथ ही योजनाओं में पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर लाभांवित करें।

इस मौके पर उन्होंने पात्र बच्चियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्ड बनाने, दिव्यांग हितग्राहियों के यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पात्र किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम जुड़वाने सहित अन्य योजनाओं के संबंधि में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

पटवारी को नोटिस देने के निर्देश

पटवारी अनोखीलाल कुण्डला द्वारा राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने एवं पात्र हितग्राहियों, किसानों के नाम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में नहीं जोडऩे पर कलेक्टर ने भू अभिलेख अधीक्षक अकलेश मालवीय को पटवारी कुण्डला को नोटिस देने एवं ग्राम गोयला से हटाने के निर्देश दिए। राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान ग्राम गोयला में 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 24, खाद्यान्न पर्ची के 08, फौती नामांतरण के 04, भूमि पट्टा के 03, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 01 एवं आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी 04, इस प्रकार कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 24 आवेदन तथा आयुष्मान कार्ड के 04 आवेदन स्वीकृत किए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button