भिंड के मेहगांव में 2.50 लाख के पटाखे पकड़े: घर में छिपाकर रखी थी विस्फोटक सामग्री, व्यापारी को पटाखों में पोटाश भरते पुलिस ने उठाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Explosive Material Was Kept Hidden In The House, The Police Picked Up Potash Filling The Traders With Firecrackers
भिंड14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पकड़े गए पटाखे।
भिंड के मेहगांव में घर के अंदर छिपाकर रखे पटाखों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस जब दबिश देने पहुंची तो आरोपी पोटाश को पटाखों में भर रहा था। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंस मांगा तो उसने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। ये मामला शुक्रवार का है।
मेहगांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए पटाखों के अवैध करोबार पर रोक लगाई गई है। भिंड के मेहगांव क्षेत्र के मेन बाजार में फारूख खां ने अवैध तौर पर पटाखों की दुकान अपने घर के बाहर सजाई हुई है। ये सूचना पर पुलिस फारूख के घर पहुंची, उसे छोटी सी दुकान होने की बात कही। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि फारूख ने बड़ी तादाद में पटाखे मंगाए है जोकि आस पास एरिया में सप्लाई करने की फिराक है। शुक्रवार को एक बार फिर से पुलिस आरोपी के घर पहुंची। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वो घर के अंदर पटाखों की लड़ियों में पोटाश भरता मिला। पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो वो किचन के बगल के रूम में बढ़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा छिपाकर रखे मिला। पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए अवैध रूप से रखे गए पटाखों को जब्त कर लिया। पकड़े गए पटाखों की कीमत ढाई लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध तौर पर विस्फोटक सामग्री संग्रहण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
Source link