पटाखा बाजार सजने में देरी: कोतवाली और नपा के फेर में फंसे कारोबार, व्यापारियों ने की बाजार शुरू करने की मांग

[ad_1]
सीहोर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दीपावली से हर कारोबारी को बेहतर कारोबार की उम्मीद रहती है। खास तौर से पटाखों का कारोबार तो दीपावली से जुड़ा हुआ है। शनिवार को धनतेरस है और अभी तक पटाखों का बाजार नहीं सज पाया है। इसके पीछे लाइसेंस नहीं बनाना और दुकानों की नीलामी का नहीं होना प्रमुख कारण है। इससे पटाखों कारोबारियों में मायूसी छाई हुई है।
जिससे 200 अधिक पटाखा व्यापारी नगर पालिका और कोतवाली थाने के चक्कर काट रहे हैं। क्योंकि न तो थाने से व्यापारियों के लाइसेंस बने और ना ही नगर पालिका ने दुकानों का आवंटन किया है। ऐसे में व्यापारी कब दुकान लगाएंगे कब धंधा करेंगे, इसको लेकर असमंजस में हैं।
जल्द बाजार शुरू करने की मांग
व्यापारी पिछले एक सप्ताह से कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय और कोतवाली थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फाइल एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटक रही है। इससे नीलामी नहीं हो पा रही है। इस पर पटाखा व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पटाखा दुकानें नीलाम कराने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि जल्द ही दुकानों की नीलामी की जाए और नगर पालिका शुल्क भी घटाए।
हर साल होती है 200 दुकान नीलाम
व्यापारियों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर हर साल दीपावली पर 200 से अधिक दुकानें नीलाम होती है। अन्य जिलों सहित जिले की तहसीलों की दुकानें तो नीलाम दस दिन पहले हो जाती है, लेकिन मुख्यालय पर दो दिन पहले दुकानें नीलाम होती है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। लेट दुकानें नीलाम होने से जहां दुकान लगाना मुश्किल हो जाता है, वहीं पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ते हैं। माल होने के बाद भी विक्रय नहीं हो पाता है। तहसीलों में पूरा बाजार सिमट जाता है।
नहीं बने लाइसेंस
नपा सीएमओ योगेंद्र पटेल ने कहा कि बुधवार को पटाखा व्यापािरयों को बुलाया गया था, लेकिन कोतवाली थाने से अब तक लाइसेंस प्राप्त नहीं हुए। इससे बीएसआई मैदान पर लगने वाली प्रक्रिया अटकी हुई है।
Source link