भिंड में प्रेमी निकला हत्या आरोपी: युवती की शादी तय होने पर प्रेमी बोला- तू मेरी नहीं तो किसी ओर की नहीं, गला दबाकर की हत्या

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- When The Marriage Of The Girl Was Fixed, The Lover Said If You Are Not Mine, Then You Are Not Someone Else, Strangulated To Death
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रेमी निकला हत्या आरोपी
भिंड के पावई थाना क्षेत्र में दस दिन पहले एक युवती की मौत रात्रि के समय हो जाती है। पुलिस द्वारा जब मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू करती है। इस मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी की तलाश पूरी कर ली है। मृतिका की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर की थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी युवक को दबोच लिया।
ये है पूरी घटना
पुलिस के मुताबिक 10 अक्टूबर को पावई गांव में रहने वाली 30 वर्षीय युवती का शव घर के अंदर मिलता है। इस मामले में पुलिस के मृतिका के गले में निशान मिलते हैं। इसके बाद मृतिका के मोबाइल की पड़ताल की जाती है तो पड़ोसी गांव के टेक सिंह उर्फ अनिल राजपूत पुत्र रामखिलावन राजपूत से बातचीत होना पाया जाता है। टेकसिंह की मोबाइल लोकेशन भी पावई में रात्रि के समय मिलती है। इधर पीएम रिपोर्ट में मृतिका की हत्या गला दबाकर होने की पुष्टि होती है। इसके बाद पावई थाना पुलिस मृतिका के आरोप में टेकसिंह को आरोपी बनाया है।
शादीशुदा है प्रेमी, हवालात में फूट-फूट कर रोया
पुलिस के मुताबिक मृतिका का प्रेमी शादीशुदा है। वो पिछले कई सालों से एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे। युवक का प्रेमिका के घर आना जाना भी लगातार बना हुआ था। युवती की शादी उसके पिता द्वारा पिछले दिनों तक की गई। इधर प्रेमी युवक द्वारा युवती की शादी करने की बात कही। इस पर युवती बोली- अब नहीं हो पाएगा। अपनी, अपनी जिंदगी जिएंगे। इसी बात पर प्रेमी टेकसिंह गुस्सा गया और कहा कि- तू मेरी नहीं होगी तो मैं किसी ओर की होने नहीं दूंगा। इस तरह दो बच्चों के पिता जोकि इश्क फरमा रहे थे उसने युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूला और हवालात में पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोया।
Source link