लुकवासा रेलवे स्टेशन के हालत खराब: पेड़ के नीचे कटते है यात्रियों के टिकट, जमीन पर बैठकर कर करना पड़ता है इंतजार, शौचालय की भी व्यवस्था नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Passengers’ Tickets Are Cut Under The Tree, They Have To Sit On The Ground And Wait, There Is No Arrangement For Toilets Either.

शिवपुरी44 मिनट पहले

रेलवे विभाग अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत दिखाई देते हैं। लेकिन शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा रेलवे स्टेशन के जर्जर हुए भवन को तोड़ने के बाद रेलवे विभाग उस जगह नए भवन को बनाना भूल गया। 2 साल बीत जाने के बाद भी रेलवे द्वारा लुकवासा रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण नहीं किया गया। बीते 2 सालों से लगातार यात्रियों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

2 साल से कट रहे हैं, पेड़ के नीचे रेलवे टिकट

लुकवासा और रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट मास्टर अनवर खान ने बताया कि वह साल 2006 से लुकवासा रेलवे स्टेशन में पदस्थ हैं। 2 वर्ष पहले लुकवासा के रेलवे स्टेशन का भवन जर्जर हो चुका था। इसके चलते भवन को जमींदोज कर दिया गया था। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी नए भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका। यही वजह है कि उन्हें 2 वर्षों से पेड़ के नीचे बैठकर यात्रियों के रेलवे टिकट काटने पड़ते हैं।

जमीन पर होती है ट्रेन के आने की प्रतीक्षा

लुकवासा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अपने रेल के आने की प्रतीक्षा जमीन पर बैठकर करनी पड़ती है। इसकी मुख्य वजह है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं लगाई गई हैं। यात्रियों को पेड़ का सहारा लेकर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि लुकवासा रेलवे स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है।

गौरतलब है कि लुकवासा नगर सहित लुकवासा क्षेत्र में लगभग आधा सैकड़ा गांव हैं। जहां के ग्रामीण रेल से सफर करना चाहते हैं। परन्तु अनदेखी के चलते यात्री इस ओर रुख नहीं कर रहे। रेलवे विभाग का कहना है लुकवासा के पॉइंट को रेलवे स्टेशन का दर्जा नहीं हैं। जिसके चलते यहां निर्माण नहीं किया गया। जोनल रेलवे सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेल के समिति के सदस्य धेर्यवर्धन शर्मा का कहना है लुकवासा रेलवे स्टेशन को सिर्फ हॉल्ट के रूप में फिलहाल रेलवे द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। भविष्य में यदि यात्रियों की संख्या अगर बढ़ती है तो इस पर अमल करते हुए लुकवासा को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाए जाने का प्रस्ताव बैठक में उनके द्वारा रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button