शाजापुर नगर पालिका की अच्छी पहल: दीपक बेचने वालों से नहीं लिया जाएगा बाजार शुल्क, लेने वाले बर्खास्त होंगे; नपाध्यक्ष ने जारी किए निर्देश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • Market Fee Will Not Be Charged From The Sellers Of Lamps, Those Who Take It Will Be Dismissed; President Issued Instructions

शाजापुर (उज्जैन)38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीपोत्सव पर घर रोशन करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगर भी बाजार में दुकान लगा रहे हैं, जिन्हें मुनाफा कम मिलता और मेहनत ज्यादा लगती है। इसके बाद भी इनसे बाजार शुल्क के नाम पर नगरपालिका के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे है। दीपक विक्रेताओं से निर्धारित शुल्क से भी ज्यादा राशि वसूली जा रही है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अब नगर पालिका द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी और अवैध वसूली करने वालों को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा।

मिट्टी के दीपक बनाकर परिवार का करते भरण पोषण

शहर के कुम्हारवाड़ा, बादशाही पुल व तालाब की पाल आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग मिट्टी के दीपक बना रहे हैं और बमुश्किल अपना काम चला रहे हैं। दीपक प्रजापति ने बताया कि उन्होंने शहर में दीपक बेचने के लिए छोटी सी दुकान लगाई है। नपा के कर्मचारी बाजार बैठक के 10 से 15 रुपए वसूल रहे हैं, जबकि रसीद में 7 रुपए लिखा है। अधिक पैसे लेने के बारे में पूछो तो दुकान हटाने की धमकी देते हैं। इसी प्रकार धीरज प्रजापति ने बताया कि उनके परिवार के चार लोगों ने मिट्टी के दीपक बनाए और चारों इन दीपकों को डलिया में रखकर बेचते हैं। नपा द्वारा चारों से बाजार बैठक शुल्क वसूला जाता है।

अवैध वसूली करने वाले होंगे बर्खास्त

इस मामले की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन के पास भी पहुंची थी और उन्होंने अपने अमले को इस संबंध में निर्देशित भी किया था कि वे बाजार में दीपक बेचने वालों से कोई शुल्क न वसूले। उन्होंने बताया कि मैने पहले ही निर्देशित किया हुआ है। इसके बाद भी यदि कोई ऐसा कर रहा है तो यह ठीक नहीं है। ऐसे लोगों के नाम बताईए या उन्हें पकड़कर मेरे सामने लाईए मैं उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दूंगा। राजस्व समिति के सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय ने बताया कि दीपक बेचने वालों से बाजार बैठक का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अगर किसी कर्मचारी ने अवैध वसूली की है तो मैं तत्काल दिखवाता हूं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button