उमरियाITI में कैंपस के लिए आज आएगी गुजरात की कंपनी: L & T कंट्रक्शन अहमदाबाद से आएगी, 18 से 30 साल के युवाओं का होगा चयन

[ad_1]

उमरिया9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उमरिया में आईटीआई छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। आईटीआई उमरिया में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कैंपस का आयोजन किया है। जिसने प्रशिणार्थियों के लिए सुविधाएं दी गई हैं। आज ही कैंपस का आयोजन आईटीआई परिसर में किया है। प्राचार्य ए.के बाजपेयी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि आईटीआई उमरिया में 20 अक्टूबर को एल एण्ड टी कंस्ट्रक्षन कंपनी अहमदाबाद गुजराज द्वारा कैंपस का आयोजन किया गया है। कंपनी द्वारा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12 वीं, आईटीआई होल्डर्स, फिटर वेल्डर, कारपेंटर, मासन ट्रेडर्स फिटर वेल्डर इत्यादि व्यवसाय मे उर्त्तीण प्रशिक्षणार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है। वे प्रशिक्षणार्थी कैंपस में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी को रहने एवं खाने की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button