मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया: किसान कांग्रेस की मांग, बैंक का कर्ज माफ करे सरकार, किसानों को बांटे मुआवजा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Farmer Congress Demand, Government Should Waive Bank Loan, Distribute Compensation To Farmers

बैतूल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान कांग्रेस ने बुधवार को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कर बैंक कर्ज माफ करने एवं किसानों को मुआवजा बांटने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को ज्ञापन दिया। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया किसानों की फसल में अत्यधिक नुकसान होने से किसानों पर आजीविका का संकट आ गया है। ऐसी स्थिति में शेष बैंक का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया लगातार बढ़ती महंगाई के अनुपात में फसल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

जिससे किसान बर्बादी की कगार पर आ गया है। पूरे जिले की फसल का सर्वे खेत को इकाई मनाकर करें। सरकार के अनुसार किसानों ने कर्ज माफी की उम्मीद में कर्ज नहीं चुकाया था। सरकार अपनी स्वयं की गलती मानकर किसानों का शेष बचा तीन लाख तक का कर्ज माफ करे यह गलती किसानों की नहीं मध्यप्रदेश में बैठी सरकार की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रामाशंकर साबले, गजानंद, रामराव खासदेव, कमल किशोर, साहेबराव देशमुख, वासुदेव गावंडे, रामराव डोंगरे, गुणवंत डोंगरे, नारायण मालवीय, संजय, बीएल मासौदकर, अंतू सिंह मर्सकोले सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button