छतरपुर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान: बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर की कार्रवाई, 15 हजार का चालान वसूला

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बिना हेलमेंट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वाले 60 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। जिससे 15 हजार का समन शुल्क वसूला गया है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन जब्त की गई।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में थाना यातायात द्वारा हेलमेट जागरूकता रथ के माध्यम से बागेश्वर धाम, बमीठा, खजुराहो, राजनगर तथा छतरपुर शहर के मुख्य तिराहों एवं चौराहों पर प्रचार प्रसार करते हुए हेलमेट जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण कर हेलमेट की उपयोगिता बताई।
उच्च न्यायालय के द्वारा मोटरसाइकिल चालक एवं मोटरसाइकिल सवार दोनों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है। और यह कार्यवाही प्रत्येक थाना एवं चौकी के स्तर पर वृहद स्तर पर पालन किया जा रहा है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना यातायात का बल उपस्थित रहा। जहां पुलिस ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु मोटरसाइकिल चालक एवं सवार दोनों हेलमेट पहनें। यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे।
Source link