MP- जोबट बनी देश की टॉप नगर परिषद: PM अर्बन आवास में MP देश में 2nd नंबर पर,पीएम मोदी ने दिया अवार्ड

[ad_1]

भोपाल13 मिनट पहले

  • IUHC में मप्र को तीन कैटेगरी में मिले 10 अवार्ड, 7 में मिला पहला स्थान, जोबट देश की नंबर वन नगर परिषद

प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के तहत गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गुजरात के राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया। मध्यप्रदेश को 8 अलग-अलग कैटेगरी में 10 अवार्ड मिले हैं। जोबट को देश की नंबर वन नगर परिषद का अवार्ड मिला तो देवास नगर निगम और गोहद नगर पालिका भी देश में अव्वल रहे। वहीं विशेष श्रेणी के तीनों अवार्ड मध्यप्रदेश ने ही हासिल किए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश की इस उपलब्धि के लिए सभी नागरिकों और नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।

इन श्रेणियों में मिले अवार्ड

बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड – प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह को यह अवार्ड प्रदान किया। योजना से जुड़े हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार मिला है।

विशेष श्रेणी अवार्ड

  • इस श्रेणी के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अलग-अलग कामों के लिए तय किए गए तीनों अवार्ड मध्यप्रदेश ने ही कब्जा जमाया। बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस अवार्ड में मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संयुक्त रूप से पुरुस्कार दिया गया। इसी श्रेणी में बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी में मप्र को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के साथ अवार्ड दिया गया।
  • बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी अवार्ड के​ लिए मप्र को उत्तरप्रदेश व गुजरात के साथ विजेता घोषित किया गया।
  • तीसरी श्रेणी में सिटी लेवल पर मुनिसिपल अवार्ड प्रदान किए गए। इसमें नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद तथा बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड शामिल थे।
  • देवास नगर निगम को बेस्ट परफा​र्मिंग मुनिसिपल में दूसरा, गोहद नगर पालिका को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि अलिराजपुर की जोबट नगर परिषद को अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड भी देवास नगर निगम, गोहद नगर पालिका एवं जोबट नगर परिषद को विशेष श्रेणी और मुनिसिपल अवार्ड नगरीय विकास विभाग एवं संबंधित निकायों के अधिकारियों ने प्राप्त किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button