MP से CG में नशीली टैबलेट की सप्लाई: जबलपुर का दवा व्यापारी गिरफ्तार, लोकल गुर्गे भी 4 लाख की टैबलेट के साथ पकड़े गए

[ad_1]

रायपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायपुर की पुलिस ने पिछले दिनों आजाद चौक इलाके में 20 लाख के नशे की टैबलेट पकड़ी थी। इस बड़ी खेप का सप्लायर MP का एक बड़ा दवा कारोबारी निकला। बुधवार को पुलिस इसे भी पकड़कर रायपुर ले आई। इसके 6 साथियों को पिछले सप्ताह की गिरफ्तार किया गया था। पता चला है कि ये दवा कारोबारी लंबे वक्त से रायपुर में करोड़ों की नशीली दवाएं भेज चुका है।

सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पिछली कार्रवाई में जिन 6 बदमाशों को पकड़ा गया था उनसे पूछताछ में बड़ा इनपुट हाथ लगा। पता चला कि रायपुर में बड़ी तादाद में नशीली टैबलेट जबलपुर से आ रही है। इसके बाद रायपुर की पुलिस जबलपुर रवाना हुई। टीम ने त्रिमूर्ति नगर में छापा मारा। यहां से आरोपी आकाश विश्वकर्मा को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसका जबलपुर में मां नर्मदा फार्मा के नाम से मेडिकल फर्म है, जिसमें वह दवाईयों की खरीदी-बिक्री करता है। आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने ही स्पासमो एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को अवैध तरीके से रायपुर में गिरफ्तार हुए बदमाशों को बेचा था।

पिछले दिनों हुई कार्रवाई में बरामदगी।

पिछले दिनों हुई कार्रवाई में बरामदगी।

अलग-अलग इलाकों में भी कार्रवाई
इसके अलावा रायपुर की पुलिस ने टिकरापारा में एक युवक को पकड़ा। इसने जेब में 144 स्पास्मो टैबलेट रखी थी। युवक का नाम देवनारायण साहू है। पूछताछ में इसने कहा कि बड़े सप्लायर कांदूल के बाबा हसन और शंकर ठाकुर से टैबलेट ली है। पुलिस ने उनके मकान में भी रेड मारी। इनके ठिकानों से 57600 स्पास्मो और अल्प्राजोलम टेबलेट मिले। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है। बाबा हसन और उसके साथी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया।

ओडिशा से भी सप्लाई के सबूत
एक और कार्रवाई मंदिर हसौद थाने की पुलिस ने की है। मुखबीर के इनपुट पर जाबीर खान नाम के युवक को पकड़ा गया। ये ओडिशा का रहने वाला है। इसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 1200 निट्राजेपम टैबलेट मिली। इनकी कीमत 10 हजार रुपए के आस-पास है। जाबीर ने पुलिस को बताया कि वो ओडिशा के खरियार रोड से ये टैबलेट लेकर आया था। जाबीर के लोकल कनेक्शंस को भी पुलिस खंगाल रही है।

यंगस्टर्स को बनाते हैं यह अपने ग्राहक
रायपुर में इन नशे के कारोबारियों द्वारा बड़े-बड़े कैफे, रेव पार्टियों में इसको खपाने की कोशिस किया जाता है। साथ ही स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स को भी ये निशाना बनाते है। इन घटनाओं से पता चल रहा है नशीले टेबलेट की सप्लाई अन्य राज्यों से भी लगातार हो रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button