बम्हनी थाना क्षेत्र का मामला: शराब की तस्करी करते पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, मामला दर्ज, एसपी ने किया निलंबित

[ad_1]
मंडला23 मिनट पहले
एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान चल रहा है, जिसमें अवैध शराब सहित अन्य नशीली वस्तुओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। तो वही मंडला जिले में एक पुलिस आरक्षक और आबकारी विभाग से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है और उस पर मामला दर्ज किया है।
मामला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक और आबकारी विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मी के नजदीकी रिश्तेदार को शराब तस्करी में मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा मारुति वेन में ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है।
साथ ही पुलिस ने पुलिस का स्टिकर लगी हुई मारुती वैन को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था और पकड़े जाने के समय उसकी पुलिस लाइन में ड्यूटी लगी हुई थी।

एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने मामले पर बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ एक कर्मचारी को बम्हनी पुलिस द्वारा शराब के साथ पकड़े जाने पर 34/2 का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से भी उक्त आरोपी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बम्हनी पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि उक्त मामले में एक वेन से लगभग 1 हजार पाव शराब जब्त की गई है।
एडिशनल एसपी कंवर ने अवैध कार्य करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गलत काम करेगा पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशों के आधार पर ही ये कार्रवाई की गई है।

Source link