CM ने लिया दैनिक भास्कर की खबर पर संज्ञान: अब फिर से पढ़ाई कर सकेगी नाबालिग; CM ने VC में गुना कलेक्टर को दिए थे निर्देश

[ad_1]
गुना20 मिनट पहले
गुना में मनचले युवक से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ चुकी नाबालिग की पढ़ाई फिर से शुरू हो सकेगी। दैनिक भास्कर की खबर पर संज्ञान लेते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुना कलेक्टर और SP को कार्यवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद युवक पर FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा यह निर्णय लिया गया है कि बच्ची का प्राइवेट फॉर्म भरवाया जाएगा। MLB स्कूल में वह क्लास ले सकेगी। कलेक्टर ने इसके निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
यह था मामला
गुना में एक नाबालिग अपने सामने रहने वाले युवक से इतनी परेशान हो गयी कि उसने स्कूल की पढ़ाई तक छोड़ दी। कक्षा 10 की परीक्षा दी, लेकिन 11वी में प्रवेश से पहले ही युवक ने उसे इतना परेशान किया कि उसने पढ़ने का सपना यही त्याग दिया। अब वह दिन भर घर मे ही रहती है। पूरा परिवार खौफ में जीवन जी रहा है। अधिकतर समय बच्ची को बड़े भाई के घर रखा जा रहा है। घर में भी रहती है तो न घर के बाहर खड़ी हो सकती और न छत पर जा सकती है। चार दीवारी के अंदर अपना समय गुजारती है। नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 17 वर्ष की, उससे छोटी 9 और सबसे छोटी बच्ची दो वर्ष की है।उनकी बच्ची सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उनके घर के ठीक सामने शिवम माहौर रहता है। वह आये दिन उनकी बेटी को छेड़ता है। उसका पीछा करता है। बच्ची जहां भी जाति है, उसके पीछे वहीं पहुंच जाता है। उसका रास्ता रोक लेता है। बच्ची से कहता है कि उसे उठाकर ले जाएगा और परिवार वालों को जान से खत्म कर देगा। कुछ दिन पहले ही उसने बच्ची के ताऊ के लड़के से मारपीट की। उसे बेल्ट से मारा। परिवार वालों के साथ गाली-गलौच की। बच्ची को तक थप्पड़ मार दिया।
स्कूल ही छोड़ दिया
बच्ची ने दैनिक भास्कर को बताया था कि वह तो पढ़ना चाहती है। अप्रैल में कक्षा 10 के पेपर दिए। रिजल्ट भी आ गया था। लेकिन उस युवक से इतनी परेशान हो गयी कि कक्षा 11 में उसने एडमिशन ही नहीं लिया। आये दिन पीछा और छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने पढ़ने का खयाल ही दिमाग से निकाल दिया। मां ने पूछा कि स्कूल क्यों छोड़ दिया, तो उसने पूरी बात बताई। बताया कि सामने रहने वाला युवक परेशान करता है। परिवार वालों ने उसके माता-पिता को भी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। उसके परिवार वालों ने भी उसे समझाया, लेकिन उसने पीछा करना नहीं छोड़ा। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि युवक ऐसा-ऐसा करता है, तो माँ-बाप ने पढ़ाई ही बंद करा दी। परिवार वाले बालिग होने पर उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे।
पॉक्सो एक्ट में FIR
कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने बताया कि मंगलवार को बच्ची के माता-पिता ने आवेदन दिया था। बुधवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मामले में गंभीरता से कार्यवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आरोपी शिवम माहौर के खिलाफ कोतवाली थाने में छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में FIR की गई है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाई जारी है। SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। उसको जिलाबदर करने की कार्यवाई भी की जा रही है।
MLB में करेगी पढ़ाई
कलेक्टर ने बताया कि बच्ची ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थीं। परिणाम सकारात्मक नहीं था। इसलिए बच्ची का कक्षा 10 का प्राइवेट फॉर्म भरवाये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसकी क्लास महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल(MLB) में लगवाई जाएंगी। एभी वह नियमित छात्र के रूप में तो दाखिला नहीं ले सकती, पर उसे क्लास लेने की अनुमति दे दी गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी को उसका फॉर्म भरवाने और क्लास लगवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Source link